Science Mock Test
General Science
Q. 01) तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया था –
(A) डॉबेराइनर
(B) न्यूलैंड
(C) मण्डलीव
(D) लोथर मेयर C
Q. 02) वर्ग – II के प्ररुपी तत्व कौन – से है ?
(a) Be, Mg
(b) Mg, Ca
(c) Be, Al
(d) Be, B a
Q. 03) परमाणु क्रमांक 21 के तत्व का आवर्त सारणी में स्थान है ?
(a) आवर्त -3, वर्ग II
(b) आवर्त – 4, वर्ग II
(c) आवर्त – 4, वर्ग III
(d) आवर्त – 3, वर्ग III c
Q. 04 दीर्घाकार आवर्त सारणी तत्वों के किस लक्षण पर आधारित है ?
(a) संयोजकता
(b) परमाणु द्रव्यमान
(c) परमाणु आकार
(d) इलेक्ट्रोनिक विन्यास d
Q. 05) निम्न में से कौन – सा युग्म आवर्त सारणी के एक ही आवर्त में है ?
(a) Na, Ca
(b) Na, Cl
(c) Ca, Cl
(d) Hg, Sb 2
Q. 06) आवर्त सारणी को बनाने वाला मेंडलीव था –
(a) फ्रेंच रसायनशास्त्री
(b) जर्मन रसायनशास्त्री
(c) डच रसायनशास्त्री
(d) रुसी रसायनशास्त्री 4
Q. 07) आवर्त सारणी में निम्न में से किस तत्व की विद्युत ऋणता अधिकतम है ?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) क्लोरिन
(d) फ़्लोरिन d
Q. 08) 3d – संक्रमण श्रेणी के तत्वों का परमाणु क्रमांक है –
(a) 22 से 30
(b) 21 से 30
(c) 22 से 31
(d) 21 से 31 b
Q. 09) ऐस्टेटिन (At) है –
(a) क्षार धातु
(b) क्षारीय मृदा धातु
(c) हैलोजन
(d) दुर्लभ मृदा धातु c.
Q. 10) तत्वों में उच्चतम आयनन विभव (IE) किस तत्व का है –
(a) H
(b) He
(c) Hg
(d) Au b
Q. 11) निम्न में उपधातु कौन सी है –
(a) Zn
(b) Ge
(c) Sn
(d) Al b
Q. 12) ज्ञात तत्वों में उच्चतम इलेक्ट्रान बन्धुता किस तत्व की है ?
(a) H
(b) O
(c) F
(d) Cl d
Q. 13) C, N, P और Si तत्वों की विद्युत ऋणता के बढने का क्रम है ?
(a) C, N, Si, P
(b) N, Si, C, P
(c) Si, P, C, N
(d) P, Si, N, C c
Q. 14) निम्न में से किसकी त्रिज्या सबसे बड़ी है –
(a) Na+
(b) O-2
(c) F–
(d) Mg+2 b
Q. 15) किस तत्व की द्वितीय इलेक्ट्रान बन्धुता शून्य होती है ?
(a) Cl
(b) O
(c) S
(d) N a
Q. 16) निम्नलिखित में लघुतम आयनिक त्रिज्या वाला आयन है :-
(a) K+
(b) Ca+2
(c) Ti+3
(d) Ti+4 d
Q. 17) निम्न में से किस तत्व का आयनन – ऊर्जा अधिकतम है –
(a) [Ne] 3s2, 3p1
(b) [Ne] 3s2, 3p2
(c) [Ne] 3s2, 3p3
(d) [Ar] 3d10, 3s2, 3p2 c
Q. 18) आयनन विभव का न्यूनतम मान है ?
(a) हैलोजन का
(b) अक्रिय गैस का
(c) क्षारीय मृदा धातुओं का
(d) क्षार धातुओं का d
Q. 19) इलेक्ट्रान बन्धुता निर्भर करती है ?
(a) परमाणु आकार पर
(b) नाभिकीय आवेश पर
(c) परमाणु क्रमांक पर
(d) a और b दोनों पर
Q. 20) पाउलिंग स्केल पर तत्वों की विद्युत ऋणात्मकताओं के मान लाभदायकहै ज्ञात करने में –
(a) अणुओं की ध्रुवता
(b) EMF श्रेणी में स्थिति
(c) उप – सह्संयोजन संख्या
(d) द्वि – ध्रुव आघूर्ण a
Q. 21) कोई तत्व x आवर्त सारणी के चतुर्थ आवर्त तथा पन्द्रवे समूह से सम्बन्धित है सूत्र निम्न में से कौन सा कथन सत्य है –
(a) इसका s – कक्षक पूर्ण रूप से भरा तथा d – कक्षक आंशिक भरा है
(b) इसके s कक्षक तथा p कक्षक पूर्णत: भरे हुए है तथा d – कक्षक आंशिक रूप से भरा है
(c) इसका s और p कक्षक पूर्णत: भरा है तथा d – कक्षक अर्द्धपूरित है
(d) इसका p कक्षक अर्द्ध पूरित है तथा s और d कक्षक पूर्णत: भरे है d
59. निम्नलिखित में से कौन – सा बहुलक तापदृढ़ बहुलक है ?
( a ) टैरीलीन
( b ) पॉलिस्टाइरीन
( c ) बैकेलाइट
( d ) निओप्रीन
उत्तर – (c)
60. वह बहुलक जो पेन्ट में उपयोगी है तथा एथिलीन ग्लाइकॉल एवं थैलिक अम्ल से संश्लेषित होता है
( a ) डेक्रॉन
( b ) बैकेलाइट
( c ) पॉलिस्टाइरीन
( d ) ग्लिप्टल
उत्तर – (d)