राजस्थान सामान्य ज्ञान
प्रश्न 1 निम्नलिखित जिलों एवं जलवायु प्रदेशों को सुमेलित कीजिए :
जिला – जलवायु प्रदेश
(1) जैसलमेर (a) अति-आर्द्र
(2) जयपुर (b) आर्द्र
(3) सवाई माधोपुर (c) उप-आर्द्र
(4) झालावाड़ (d) शुष्क
(1) (2) (3) (4)
(अ) (c) (b) (a) (d)
(ब) (d) (c) (a) (b)
(स) (d) (b) (c) (a)
(द) (d) (c) (b) (a)
उत्तर (d)
प्रश्न 2 थार्नथ्वेट के वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से कि जलवायु वर्ग में जैसलमेर अवस्थित है –
(अ) DB’w
(ब) EA’d
(स) CA’w
(द) DA’w
उत्तर EA’d
प्रश्न 3 कोपेन वर्गीकरण का निम्नलिखित में से कौनसा कोड झालावाड़ जिले की जलवायु को निरूपित करता है –
(अ) Bwhw
(ब) Cwg
(स) Aw
(द) Bshw
उत्तर Aw
प्रश्न 4 राजस्थान के निम्नलिखित किस स्थान पर सर्वाधिक वर्षा होती है –
(अ) जयपुर
(ब) कोटा
(स) माउंट आबू
(द) बृजराजनगर
उत्तर माउंट आबू
प्रश्न 5 निम्नलिखित में से मावठ द्वारा लाभार्थी फसल कौन सी नहीं है –
(अ) गेहूँ
(ब) सरसों
(स) चना
(द) मूंगफली
उत्तर मूंगफली
प्रश्न 6 राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभों से वर्षा किन महीनों में होती है –
(अ) सितम्बर और अक्टूबर
(ब) अप्रैल और मई
(स) दिसम्बर और जनवरी
(द) जुलाई और अगस्त
उत्तर दिसम्बर और जनवरी
प्रश्न 7 राजस्थान का कौन सा क्षेत्र अर्द्धशुष्क अथवा स्टेपी जलवायु प्रदेश के अन्तर्गत आता है –
(अ) जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर, सीकर, झुन्झुनू
(ब) प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, बारां
(स) गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू
(द) उदयपुर, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा
उत्तर – जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर, सीकर, झुन्झुनू
प्रश्न 8 कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित हैं –
(A) Cwg – भरतपुर
(B) Bwhw – बाड़मेर
(C) Bshw – गंगानगर
(D) Aw – डूंगरपुर
(अ) (A), (C), एवं (D)
(ब) (B), (C) एवं (D)
(स) (B) एवं (C)
(द) (A) एवं (D)
उत्तर (द)
प्रश्न 9 निम्न में से राजस्थान के किस भाग में सर्वाधिक वर्षा की परिवर्तिता पाई जाती है –
(अ) सुदूर पश्चिमी भाग
(ब) उत्तर-पूर्वी भाग
(स) दक्षिणी भाग
(द) उत्तरी भाग
उत्तर सुदूर पश्चिमी भाग
प्रश्न 10 राजस्थान में मई और जून में सर्वाधिक धूल भरी आंधियाँ किस जिले में आती हैं –
(अ) जैसलमेर
(ब) बीकानेर
(स) गंगानगर
(द) बाड़मेर
उत्तर – गंगानगर