Political Science Practice Mock Test
50. निम्नलिखित में से कौन स्वराज पार्टी से संबंधित था ?
( a ) डॉ . राजेन्द्र प्रसाद
( b ) सरदार पटेल
( c ) मोतीलाल नेहरू
( d ) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर – (c)
51. ‘ क्रिप्स मिशन ‘ भारत आया था –
( a ) वर्ष 1928 में
( b ) वर्ष 1940 में
( c ) वर्ष 1942 में
( d ) वर्ष 1945 में
उत्तर – (c)
52. निम्न में से कौन युग्म सुमेलित नहीं है ?
( a ) इंदिरा गांधी सम्पूर्ण क्रांति
( b ) महात्मा गांधी ट्रस्टीशिप
( c ) बलवन्तराय मेहता प्रजातांत्रिक विकेन्द्रीकरण
( d ) विनोबा भावे
उत्तर – (a)
53. असहयोग आन्दोलन इसलिए स्थगित किया गया कि –
( a ) इसका उद्देश्य प्राप्त हो चुका था
( b ) इससे यह पता चलने लगा कि जनता हिंसा के प्रयोग को वरीयता देने लगी थी
( c ) ब्रिटिश सरकार भारतीय नेताओं से बातचीत करने के लिए तैयार हो गई थी
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b)
54. निम्नलिखित में से कौन ‘ न्यू इंडिया ‘ नामक पुस्तक के लेखक हैं ?
( a ) दुर्गा दास
( b ) आर.सी. मजूमदार
( c ) एनी बेसेण्ट
( d ) मदन मोहन मालवीय
उत्तर – (c)
55. एम.ए. जिन्ना का ‘ चौदह बिन्दु ‘ किसके विरुद्ध था ?
( a ) असहयोग आन्दोलन
( b ) नेहरू रिपोर्ट
( c ) साइमन कमीशन रिपोर्ट
( d ) ये सभी
उत्तर – (b)
56. भारत में उप – राष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधी विवाद का निर्णय करता है –
( a ) राष्ट्रपति
( b ) निर्वाचन आयोग
( c ) सर्वोच्च न्यायालय
( d ) संसद
उत्तर – (c)
57. निम्न को काल – क्रम के अनुसार रखिए
( i ) होमरूल आन्दोलन
( ii ) खिलाफत आन्दोलन
( iii ) दाण्डी मार्च
( iv ) चम्पारण सत्याग्रह
कूट :
( a ) ( i ) , ( iv ) , ( ii ) , ( iii )
( b ) ( iii ) , ( iv ) , ( ii ) , ( i )
( c ) ( iv ) , ( ii ) , ( i ) , ( iii )
( d ) ( iv ) , ( i ) , ( iii ) , ( ii )
उत्तर – (c)
58. भारतीय संविधान का कौन – सा अनुच्छेद संसद को नागरिकता के अधिकार को नियमित ( रेगुलेट ) करने की शक्ति प्रदान करता है ?
( a ) 8
( b ) 9
( c ) 10
( d ) 11
उत्तर – (d)
59. निम्नांकित में से कौन – सा संविधान का अंग नहीं है ?
( a ) निर्वाचन आयोग
( b ) वित्त आयोग
( c ) अन्तर्राज्य परिषद्
( d ) योजना आयोग
उत्तर – (d)
60. असहयोग आन्दोलन इसलिए स्थगित किया गया कि
( a ) इसका उद्देश्य प्राप्त हो चुका था
( b ) इससे यह पता चलने लगा कि जनता हिंसा के प्रयोग को वरीयता देने लगी थी
( c ) ब्रिटिश सरकार भारतीय नेताओं से बातचीत करने के लिए तैयार हो गई थी
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b)
61. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 18 के अंतर्गत उपाधियों के अंत का प्रावधान है । इसके बारे में क्या सत्य नहीं है ?
( a ) नागरिक किसी विदेशी राज्य से कोई उपाधि स्वीकार नहीं करेगा
( b ) एक व्यक्ति , जो भारत का नागरि क नहीं है , राज्य के अधीन लाभ के पद को धारण करते हुए किसी विदेशी राज्य से कोई उपाधि राष्ट्रपति की सहमति के बिना स्वीकार नहीं करेगा
( c ) राज्य विद्या अथवा सैनिक विशिष्टता हेतु कोई उपाधि प्रदान नहीं करेगा
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (c)
62. निम्नलिखित में से कौन कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी से सम्बन्धित नहीं था ?
( a ) पंडित गोविन्द वल्लभ पंत
( b ) डॉ . राम मनोहर लोहिया
( c ) जय प्रकाश नारायण
( d ) आचार्य नरेन्द्र देव
उत्तर – (a)
63. पंचायती राज जिस सिद्धांत पर आधारित है , वह है –
( a ) विकेन्द्रीकरण
( b ) असंकेन्द्रीकरण
( c ) लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण
( d ) लोकतांत्रिक केन्द्रीयतावाद
उत्तर – (c)
64. निम्न में से किस आयोग की नियुक्ति केन्द्र राज्य संबंधों का परीक्षण करने के लिए की गई थी ?
( a ) कोठारी आयोग
( b ) शाह आयोग
( c ) सरकारिया आयोग
( d ) मण्डल आयोग
उत्तर – (c)
65. भारतीय संविधान स्पष्टतः ‘ प्रेस की स्वतंत्रता ‘ की व्यवस्था नहीं करता , परन्तु यह स्वतंत्रता अन्तर्निहित है , अनुच्छेद –
( a ) 19 ( 1 ) क में
( b ) 19 ( 1 ) ख में
( c ) 19 ( 1 ) ग में
( d ) 19 ( 1 ) घ में
उत्तर – (a)
66. भारत का राष्ट्रपति अपनी निषेधाधिकार शक्ति ( वीटो ) का प्रयोग कर सकता है –
( a ) संसद द्वारा पारित किए गए सभी विधेयकों के लिए
( b ) केवल संविधान संशोधन विधेयकों के लिए
( c ) केवल धन विधेयकों के लिए
( d ) केवल साधारण विधेयकों के लिए
उत्तर – (d)
67. ‘ कोलम्बो प्रस्ताव ‘ का सम्बन्ध है –
( a ) भारत – चीन सीमा विवाद से
( b ) भारत – श्रीलंका की तमिल समस्या से
( c ) भारत – श्रीलंका के आपसी मतभेद से
( d ) उपर्युक्त में से किसी से भी नहीं
उत्तर – (a)
68. निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है ?
( a ) मंत्रिपरिषद् लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी है
( b ) एक मंत्री , जो किसी भी सदन का सदस्य नहीं है , छः माह की अवधि के बाद भी मंत्री रह सकता है
( c ) मंत्री राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त पद पर रहते हैं
( d ) मंत्रियों का वेतन दूसरी सूची में विनिर्दिष्ट है
उत्तर – (b)
69. निम्नलिखित में से किस संबंध में भारतीय संविधान के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का प्रावधान है ?
( a ) भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन
( b ) वित्त विधेयक
(c) सामान्य विधेयक
( d ) संविधान संशोधन विधेयक
उत्तर – (c)
70. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में लिखा है कि मंत्रिगण व्यक्तिगत तथा सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी हैं ?
( a ) अनुच्छेद 74 में
( b ) अनुच्छेद 75 में
( c ) अनुच्छेद 76 में
( d ) अनुच्छेद 77 में
उत्तर – (b)
71. संविधान के किस संशोधन द्वारा भारत में महिलाओं के लिए ग्राम पंचायतों में 30 % स्थान आरक्षित किए गए हैं ?
( a ) 70 वें
( c ) 73 वें
( b ) 71 वें
( d ) 74 वें
उत्तर – (c)
72. निम्नलिखित में से कौन – सा भारतीय राज्य था जहां सबसे पहले पंचायत राज प्रणाली लागू की गई ?
(a ) राजस्थान
( b ) महाराष्ट्र
(c ) बिहार
( d ) उत्तर प्रदेश
उत्तर – (a)
73. उन विषयों पर कौन कानून बनाएगा जो भारतीय संविधान में दी गई तीनों सूचियों में से किसी में भी उल्लिखित नहीं है ?
( a ) राज्य विधानमंडल
( b ) संसद
( c ) संसद और राज्य विधानमंडल दोनों
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b)
74. भारतीय संविधान तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति की व्यवस्था करता है –
( a ) सर्वोच्च न्यायालय में
( b ) उच्च न्यायालय में
( c ) जिला एवं सत्र न्यायालय में
( d ) इन सभी में
उत्तर – (b)
75. किस संवैधानिक संशोधन के अंतर्गत भारत में पंचायती राज को संवैधानिक आधार प्रदान किया गया है ?
( a ) 42 वां
( b ) 52 वां
( c ) 67 वां
( d ) 73 वां
उत्तर – (d)
76. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 18 के अंतर्गत उपाधियों के अंत का प्रावधान है । इसके बारे में क्या सत्य नहीं है ?
( a ) नागरिक किसी विदेशी राज्य से कोई उपाधि स्वीकार नहीं करेगा
( b ) एक व्यक्ति , जो भारत का नागरिक नहीं है , राज्य के अधीन लाभ के पद को धारण करते हुए किसी विदेशी राज्य से कोई उपाधि राष्ट्रपति की सहमति के बिना स्वीकार नहीं करेगा
( c ) राज्य विद्या अथवा सैनिक विशिष्टता हेतु कोई उपाधि प्रदान नहीं करेगा
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (c)
77. निम्न में से कौन – सा कथन सही नहीं है ?
( a ) भारत का राष्ट्रपति राज्यसभा को विघटित कर सकता है
( b ) धन विधेयक केवल लोकसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है
( c ) मंत्रिपरिषद् लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी है
( d ) राज्यपाल को राष्ट्रपति हटा सकता है
उत्तर – (a)
78. भारत में राज्य विधि की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी जा सकती है
( a ) केवल राज्य के उच्च न्यायालय में
( b ) केवल सर्वोच्च न्यायालय में
( c ) उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय दोनों में
( d ) केवल प्रशासनिक न्यायालय ( अधिकरण ) में
उत्तर – (c)
79. राष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधी विवाद का निर्णय किसके द्वारा किया गया है ?
( a ) निर्वाचन आयोग
( b ) सर्वोच्च न्यायालय
( c ) राज्यसभा
( d ) संसद
उत्तर – (b)
80. भारत में कोई मंत्री जो मंत्रिपरिषद् से त्यागपत्र देना चाहता है , वह अपना त्यागपत्र संबोधित करेगा –
( a ) प्रधानमंत्री को
( b ) राष्ट्रपति को
( c ) लोकसभा के अध्यक्ष ( स्पीकर ) को
( d ) दल के अध्यक्ष को
उत्तर – (b)
81. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया परामर्श भारत के राष्ट्रपति पर
( a ) बाध्यकारी है
( b ) बाध्यकारी नहीं है
( c ) कुछ निश्चित मामलों में बाध्यकारी है
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (b)
82. निम्नलिखित में से कौन कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी से सम्बन्धित नहीं था ?
( a ) पं . गोविन्द वल्लभ पंत
( b ) डॉ . राम मनोहर लोहिया
( c ) जय प्रकाश नारायण
( d ) आचार्य नरेन्द्र देव
उत्तर – (a)
83. ‘ उदासीनता का अंचल ‘ अवधारणा किससे सम्बन्धित है ?
( a ) अभिप्रेरणा
( b ) सत्ता
( c ) नेतृत्व
( d ) निर्णयन
उत्तर – (b)
84. पंचायती राज जिस सिद्धांत पर आधारित है , वह है –
( a ) विकेन्द्रीकरण
( b ) असंकेन्द्रीकरण
( c ) लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण
( d ) लोकतांत्रिक केन्द्रीयतावाद
उत्तर – (c)
85. किन परिस्थितियों में भारतीय राष्ट्रपति अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपातकाल की उद्घोषणा कर सकता है ?
( i ) बाह्य आक्रमण
( ii ) सशस्त्र विद्रोह
( iii ) सरकार का अस्थायित्व
( iv ) आर्थिक संकट
कूट :
( a ) ( i ) तथा ( ii)
( b ) ( i ) तथा ( iii )
( c ) ( ii ) तथा ( iv )
( d ) केवल ( i )
उत्तर – (a)
86. लोकसभा के बारे में क्या सही नहीं है ?
( a ) प्रतिनिधित्व जनसंख्या पर आधारित है
( b ) राष्ट्रपति द्वारा आंग्ल – भारतीय समुदाय के दो प्रतिनिधि मनोनीत किए जा सकते हैं
( c ) चुनाव के उद्देश्य से राज्यों को क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र में बांटा जाता है
( d ) 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं
उत्तर – (d)
87. निम्न में से कौन – सी शक्ति भारत में केवल राज्यसभा के पास है ?
( a ) राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग की कार्यवाही का प्रारम्भ करना
( b ) नई अखिल भारतीय सेवा के निर्माण की संस्तुति करना
( c ) महान्यायवादी की नियुक्ति करना
( d ) राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन करना
उत्तर – (b)
88. निम्न में से किस आयोग की नियुक्ति केन्द्र राज्य संबंधों का परीक्षण करने के लिए की गई थी ?
( a ) कोठारी आयोग
( b ) शाह आयोग
( c ) सरकारिया आयोग
( d ) मण्डल आयोग
उत्तर – (c)
89. निम्न में से कौन – सा विषय राष्ट्रपति के अध्यादेश जारी करने की शक्ति के अंतर्गत नहीं आता ?
( a ) किसी नए कानून का निर्माण
( b ) किसी नए कर का आरोपण
( c ) बजट का पास करना
( d ) संविधान का संशोधन
उत्तर – (d)
90. निम्न में से कौन – सा कथन सही नहीं है ?
( a ) भारत में राज्य विधानमंडल राज्य – सूची पर कानून बनाती है
( b ) संसद संघ सूची पर कानून बनाती है
( c ) संसद तथा राज्य दोनों समवर्ती सूची पर कानून बना सकते हैं
( d ) समवर्ती सूची पर केवल संसद कानून बना सकती है
उत्तर – (d)
91. निम्नलिखित में से किस रिपोर्ट में विशेषज्ञों और सामान्यज्ञों के सम्बन्धों पर विचार किया गया है ?
( a ) कोठारी समिति रिपोर्ट
( b ) सरकारिया समिति रिपोर्ट
( c ) हैल्डेन समिति रिपोर्ट
( d ) फुल्टन समिति रिपोर्ट
उत्तर – (d)
92. ‘ द्वितत्वीय सिद्धान्त ‘ का प्रतिपादन किया गया था :
( a ) मैस्लो
( b ) मैक्ग्रेगर
( c ) आर . लिकर्ट
( d ) हर्जबर्ग
उत्तर – (d)
93. निम्न में से कौन – सा कथन सही नहीं है ?
( a ) भारत का राष्ट्रपति राज्यसभा को विघटित कर सकता है ।
( b ) धन विधेयक केवल लोकसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है ।
( c ) मंत्रिपरिषद् लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी है ।
( d ) राज्यपाल को राष्ट्रपति हटा सकता है ।
उत्तर – (a)
94. रॉल्स की न्याय की संकल्पना किस पर आधारित है ?
( a ) वितरण ( Distributive ) सिद्धान्त
( b ) समझौता ( Agreement ) सिद्धान्त
( c ) अन्तर ( Difference ) सिद्धान्त
( d ) संप्रद्र पद्धति ( Joint method ) सिद्धान्त
उत्तर – (c)
95. मंत्रिपरिषद् राष्ट्रपति को उसके कार्यों में मंत्रणा एवं सहायता देने के लिए है , परन्तु
( a ) प्रथम बार राष्ट्रपति उसकी सलाह से बंधा नहीं है
( b ) राष्ट्रपति अपना निर्णय स्वयं ले सकता है
( c ) राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् से सलाह नहीं ले सकता है
( d ) राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् की सलाह को उसके पुनर्विचार के लिए लौटा सकता है
उत्तर – (d)
96. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन होता है , यदि
( a ) अभियुक्त पर मुकदमा चलाने में राज्य असाधारण विलम्ब करता है
( b ) किसी प्रमाणित पागल को कारावास का दंड दिया जाता है
( c ) किसी नागरिक का पासपोर्ट अनिश्चित काल के लिए जब्त किया जाता है
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)
97. ‘ द नेहरूज : मोतीलाल एण्ड जवाहरलाल ‘ , नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
( a ) जी .एल. नन्दा
( b ) बी.आर. नन्दा
( c ) बी.आर. अम्बेडकर
( d ) के.एम. मुन्शी
उत्तर – (d)
98. ‘ द पॉलिटिकल बायोग्राफी ऑफ महात्मा गांधी ‘ के लेखक कौन हैं ?
( a ) जी.एल. नन्दा
( b ) बी.आर. नन्दा
( c ) जी.एन. धवन
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
99. “ ए मिनि स्टर एण्ड हिज रेसपांसिबिलिटीज ‘ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
( a ) डॉ . मनमोहन सिंह
( b ) डॉ . राजेन्द्र प्रसाद
( c ) जवाहर लाल नेहरू
( d ) मोरारजी भाई देसाई
उत्तर – (d)
100. ‘ पालिटिक्स एमंग नेशन्स ‘ का लेखक कौन है ?
( a ) माँग्रेन्थो
( b ) फेलिक्स ग्रॉस
( c ) क्विन्सी राइट
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)