81. निम्न में से कौन – सा दार्शनिक आधुनिक व्यक्तिवाद का प्रतिपादक माना जाता है ?
( a ) एच.जे. लास्की
( b ) हॉब्स
( c ) ग्राहम वॉलेस
( d ) लीकॉक
उत्तर – (c)
82. “ सम्पत्ति चोरी है । ” यह वक्तव्य किस विचारक का है ?
( b ) अरस्तू
( a ) प्लेटो
( c ) प्रूधों
( d ) मार्क्स
उत्तर – (c)
83. ‘ द मैन ऑन हॉर्सबैक ‘ नामक पुस्तक का लेखक कौन है ?
( a ) एस.ई. फाइनर ( b ) एस.पी. हन्टिगटन ( c ) जे.एल. टालमन ( d ) एच . साइमन
उत्तर – (c)
84. विमर्शी लोकतन्त्र किस पर बल देता है ?
( a ) वैयक्तिक अधिमा न्यताओं के समुच्चयन से सामूहिक विकल्प का निर्माण
( b ) विविध प्रकार के समूहों और समितियों द्वारा समर्थित आदर्शों एवं मानकों के प्रति जन – प्रवाहीकरण
( c ) नागरिकों के मध्य संवाद और विचार – विमर्श को समान मानना
( d ) प्रत्येक व्यक्ति की अधिमान्यताओं को समान महत्व प्रदान करना ।
उत्तर – (c)
85. निम्नलिखित में से किस विधारक ने सकारात्मक और नकारात्मक स्वतन्त्रता की संकल्पना निरूपित की ?
( a ) कार्ल मार्क्स ( b ) सी . बी . मैकफरसन ( c ) आइजा बर्लिन ( d ) माइकल ऑकशोट
उत्तर – (c)
86. निम्नलिखित में से किसने अधिकार का कार्यात्मक सिद्धान्त प्रतिपादित किया ?
( a ) ई . बार्कर ( b ) ए . डी . लिण्डसे ( c ) एच . जे . लॉस्की ( d ) जे . एस . मिल
उत्तर – (c)
87. निम्नलिखित में से कौन – सा एक कथन सही है ? सामाजिक नागरिकता के विचार की माँग है
( a ) सामाजिक रूप से प्रतिबद्ध नागरिक
( b ) नागरिकों के सिविल और राजनैतिक अधिकारों का विस्तार
( c ) सक्रिय नागरिक सहभागिता से समाजवादी राजनीति का अनुसरण
( d ) सामाजिक तथा कल्याणकारी अधिकारों का विस्तार
उत्तर – (b)
88. सूची- I ( सिद्धान्त ) को सूची- II ( प्रतिपादक ) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची- I सूची- II
( सिद्धान्त ) ( प्रतिपादक )
A. न्याय का स्वेच्छा 1. जॉन रॉल्स सिद्धान्त -तन्त्रवादी
B. न्याय का पात्रता 2. रॉबर्ट नोजिक का सिद्धान्त
C. न्याय का संकुचन 3. एफ . ए . हायक सिद्धान्त
D. न्याय का नारी 4. जेनेट रैडक्लिफ अधिकारवादी रिचर्ड्स सिद्धान्त
कूट :
A B C D
( a ) 3 4 1 2
( b ) 1 2 3 4
( c ) 3 2 1 4
( d ) 1 4 3 2
उत्तर – (b)
89. सूची – I ( राज्य का स्वरूप ) को सूची- II ( विचारधारा ) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची- I सूची- II
( राज्य का स्वरूप ) ( विचारधारा )
A. राज्य एक बुराई है जिसकी आवश्यकता मनुष्य की स्वार्थपरता और लोभ के कारण होती है । 1. समाजवाद
B. राज्य प्रत्येक व्यक्ति के सर्वोत्तम का मूर्तिमान रूप है विवाह का निषेध 2. फासीवाद
C. राज्य एक सहकारनिष्ठ समाज है जिसका लक्ष्य सकारात्मक हित है 3. गाँधीवाद
D. राज्य निरपेक्ष , स्थायी सर्वशक्तिमान एवं अति प्राकृतिक रूप से संस्वीकृत संस्थान है 4. व्यक्ति वाद
5. आदर्शवाद
कूट :
A BC D
( a ) 1 4 3 2
( b ) 4 2 1 3
( c ) 4 3 1 2
( d ) 1 2 3 4
उत्तर – (c)
90. निम्नलिखित में से कौन – सा / से दबाव समूह प्रविधियों का / के निर्धारक है / है ?
1. राजनीतिक – संस्थात्मक ढाँचा
2. दलीय व्यवस्था की प्रकृति
3. राजनीतिक संस्कृति
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए
( a ) 1 , 2 तथा 3
( b ) 1 तथा 2
( c ) केवल 3
( d ) 1 तथा 3
उत्तर – (a)
91. निम्नलिखित में से किसको गैब्रियल आल्मण्ड द्वारा हित समूहों की एक श्रेणी के रूप में प्रस्तुत नहीं किया गया है ?
( a ) संस्थागत हित समूह
( b ) संघीय हित समूह
( c ) गैर – संघीय हित समूह
( d ) अभिवृत्तिक हित समूह
उत्तर – (d)
92. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए सिद्धान्त विचारक
A. उपयोगितावाद 1. जीन शार्प
B. समाजवाद 2. जॉर्ज बनोर्ड शॉ
C. उदारतावाद 3. जे . बेन्थम
D. गांधीवाद 4. टी.एच. ग्रीन
कूट :
A B C D
( a ) 1 3 2 4
( b ) 2 1 3 4
( c ) 3 2 4 1
( d ) 4 3 1 2
उत्तर – (c)
93. निम्नलिखित में से कौन – सा जोड़ा सुमेलित नहीं है ?
( a ) हॉलैण्ड – अद्वैतवादी
( b ) बर्गेस – बहुलवादी
( c ) लास्की – बहुलवादी
( d ) ऑस्टिन – अद्वैतवादी
उत्तर – (a)
94. सूची- I को सूची- II से सुमेलित करें तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची- I सूची- II
A. प्राकृतिक अधिकारों का सिद्धान्त 1. अधिकार मनुष्य के व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक है ।
B. अधिकारों का कानूनी सिद्धान्त 2. अधिकारों का उद्देश्य समाज कल्याण है ।
C. अधिकारों का सामाजिक सिद्धान्त कल्याण का 3. अधिकारों का स्रोत राज्य है ।
D. अधिकारों का आदर्शवादी सिद्धान्त 4. अधिकार प्रकृति से प्राप्त होते हैं ।
कूट :
A B C D
( a ) 1 2 3 4
( b ) 2 3 1 4
( c ) 3 4 2 1
( d ) 4 3 2 1
उत्तर – (d)
95. ‘ द न्यू डेमोक्रेसी एण्ड द न्यू डिस्पोटिज्म ‘ नामक पुस्तक के लेखक हैं
( a ) मेक्स लर्नर
( b ) एच.जे. लास्की
( c ) ए.डी. लिण्डसे
( d ) सी.ई. मेरियम
उत्तर – (a)
96. श्रीमती एवं श्रीयुत वेब ने दो संसद की योजना सुझा ई थी ।
1. राजनैतिक संसद
2. आर्थिक संसद
3. सामाजिक संसद
4. श्रमिक संसद .
कूट :
( a ) 1 और 2
( b ) 1 और 2
( c ) 1 और 4
( d ) 2 और 3
उत्तर – (a)
97. वेबर के मत में , निम्नलिखित में से किसने नौकरशाहीकरण के विकास को आगे गति प्रदान की ?
( a ) लोकतन्त्रीकरण का दबाव
( b ) समाजवाद का प्रभाव
( c ) लोकल्याणकारी राज्य की उत्पत्ति
( d ) प्राधिकारवाद का उदय
उत्तर – (c)
98. निम्न में से कौन – सी पुस्तकें महात्मा गाँधी द्वारा लिखी गई ?
1. सर्वोदय
2. द स्टोरी ऑफ माई लाइफ
3. माई एक्सपेरी मेन्ट्स विद टुथ
4. सत्याग्रह एण्ड नॉन वायलैंस
कूट :
( a ) 1 , 2 और 3
( b ) 2 , 3 और 4
( c ) 1 और 3
( d ) 2 और 4
उत्तर – (c)
99. ‘ विकास का चरण उपागम ‘ में निम्नलिखित में से किसने वन्य एवं पशुचारण के चरण प्रस्तावित किए ?
( a ) कार्ल मार्क्स
( b ) फ्रीडरिच लिस्ट
( c ) ब्रूनो हिल्डरब्राण्ड
( d ) डब्ल्यू . डब्ल्यू . रोस्टोव
उत्तर – (d)
100. संविधान सभा ने भारतीय संविधान में निम्न में से कौन – सा अनुच्छेद अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभिवृद्धि के लिए समाविष्ट किया ?
( a ) अनुच्छेद 51
( b ) अनुच्छेद 39
( c ) अनुच्छेद 44
( d ) अनुच्छेद 265
उत्तर – (a)
101. भारतीय संविधान के 30 वें अनुच्छेद का सम्बन्ध है
( a ) अन्तः करण की स्वतन्त्रता से
( b ) धर्म प्रचार के अधिकार से
( c ) अल्पसंख्यकों के शिक्षा – संस्थानों की स्थापना तथा उनके प्रबन्धन के अधिकार से
( d ) बहुसंख्यक समुदाय के सांस्कृतिक तथा शिक्षा सम्बन्धी अधिकारों से
उत्तर – (c)
102. भारतीय संविधान में बन्दी प्रत्यक्षीकरण का आदेश ( रिट ) जारी करने का अधिकार निहित है केवल –
( a ) उच्चतम न्यायालय को
( b ) उच्च न्यायालय को
( c ) अधीनस्थ न्यायालयों को
( d ) उच्चतम तथा उच्च न्यायालयों को
उत्तर – (d)
103. भारतीय संविधा न के निम्न अनुच्छेदों में से किसके अन्तर्गत राज्य को पर्यावरण , वन तथा वन्य जीवों की सुरक्षा का अधिकार मिला है ?
( a ) अनुच्छेद 43A
( b ) अनुच्छेद 48A
( c ) अनुच्छेद 44
( d ) अनुच्छेद 46
उत्तर – (b)
104. निम्न में से कौन – से मामले में भारतीय संसद को 24 वें सांविधानि क संशोधन को अधिनियमित करने के लिए प्रदान किया ?
( a ) गोलकनाथ केस (बी) शंकरी प्रसाद केस (सी) केशवानंद भारती केस (डी) शाह बानो केस
उत्तर – (a)
105. सुप्रीम कोर्ट ने सबसे पहले यह फैसला किस मामले में दिया थादिया कि संसद द्वारा संविधान के मूल ढांचे का संशोधन नहीं किया जा सकता ?
( a ) शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ , 1952 ई .
( b ) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य , 1967 ई .
( c ) केशवानन्द बनाम केरल राज्य , 1973 ई .
( d ) मिनर्वा मिल बनाम भारत संघ , 1980 ई .
उत्तर – (c)
106. भारतीय संविधान ने नीचे दिए गए कर्त्तव्यों में से किनको मौलिक कर्तव्यों की श्रेणी में रखा है ?
1. देश की रक्षा करना
2 . आयकर का भुगतान
3. हमारी मिश्रित संस्कृति का मूल्यवान धरोहर को सुरक्षित रखना
4. जन – सम्पत्ति की रक्षा करना
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
( a ) 1 और 2
( b ) 2 और 4
( c ) 1 , 2 और 4
( d ) 1 , 3 और 4
उत्तर – (d)
107. निम्न में से किसके शैक्षिक योग्यता का मत देने के अधिकार के रूप में समर्थन किया ?
( a ) जे . बेन्थम ( b ) जे.एस. मिल ( c ) टी.एच. ग्रीन ( d ) ई . वार्कर
उत्तर – (b)
108. प्राकृतिक अधिकारों के सिद्धान्त की पुष्टि की गई है
( a ) सभी उदारवादियों द्वारा
( b ) केवल कुछ उदारवादियों द्वारा
( c ) केवल जॉन लॉक द्वारा
( d ) केवल जॉन स्टुअर्ट मिल द्वारा
उत्तर – (b)
109. तीन प्रमुख संविदावादियों के अतिरिक्त , निम्न में से क्रमशः किसने प्राकृतिक अधिकारों के सिद्धान्त का पक्ष लिया और किसने अस्वीकार कर दिया ?
( a ) जे.एस. मिल और जे . बेन्थम
( b ) टी . पेन और टी . एच ग्रीन
( c ) टी . पेन और जे.एस. मिल
( d ) टी.एच. ग्रीन और जे.एस. मिल
उत्तर – (b)
110. निम्न में से कौन एक नव – उदारवाद का प्रमुख तर्क नहीं है ?
( a ) बाजार संसाधनों का सर्वोत्तम इस्तेमाल करता है
( b ) वरण के परास को मजबूत करने के लिए सक्षमकारी संसाधन व्यक्तियों और समूहों को प्रदान किए जाने चाहिए
( c ) एक योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था अकुशल और अपव्ययी होती है
( d ) निजी क्षेत्र के प्रभुत्व वाली किसी अर्थव्यवस्था में , उत्पादन और प्रयोग में ज्ञान और प्रौद्योगिकी का विनियोजन अव्यवहित और अपेक्षाकृत अधिक प्रभावी होता है ।
उत्तर – (a)
111. निम्न में से कौन एक मैक्स वेबर के प्राधिकार का त्रिवर्गीकरण में सम्मिलित नहीं है ?
( a ) करिश्माई
( b ) नैतिक
( c ) विधिक युक्तियुक्त
( d ) परम्परागत
उत्तर – (b)
112. भारतीय संविधान का कौन – सा अनुच्छेद संसद को नागरिकता के अधिकार को नियमित ( रेगुलेट ) करने की शक्ति प्रदान करता है ?
( a ) 8
( b ) 9
( c ) 10
( d ) 11
उत्तर – (d)
113. निम्न में से किस एक देश में संसदीय और अध्यक्षीय तरह की सरकारों का सम्मिश्रण विद्यमान है ?
( a ) स्विट्जरलैण्ड
( b ) फ्रांस
( c ) संयुक्त राज्य अमेरिका
( d ) जर्मनी
उत्तर – (b)
114. संभ्रान्त वर्ग के निम्नांकित सिद्धान्तों को नीचे दिए गए कूटों से सही कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित कीजिए
1. सी . राइट मिल्स
2. मिचल्स
3. पैरेटा
4. मॉस्का
कूट :
( a ) 2 , 3 , 1 , 4
( b ) 3 , 4 , 2 , 1
( c ) 1 , 4 , 3 , 2
( d ) 2 , 3 , 4 , 1
उत्तर – (b)
115. निम्न में से कौन – सा एक कथन सही है ?
( a ) फ्रांस के संविधान के अनुसार , मन्त्रिमण्डल राष्ट्रपति , प्रधानमन्त्री एवं अन्य मन्त्रियों से मिल कर बनता है
( b ) फ्रांस का राष्ट्रपति राष्ट्र की नीतियाँ निर्धारित करता है एवं संसद के प्रति उत्तदायी है
( c ) फ्रांस का राष्ट्रपति मन्त्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करता है , लेकिन प्रधानमन्त्री राष्ट्र की नीतियों के लिए उत्तरदायी है
( d ) फ्रांस के प्रधानमन्त्री से न तो मन्त्रिमण्डल के गठन का निर्धारण अपेक्षित है और न ही वह इसकी बैठकों की अध्यक्षता करता है |
उत्तर – (c)
116. अतिकल्पना के आविष्कार के रूप में प्राकृतिक अधिकारों को किसने दोषी पाया ?
( a ) लॉक
( b ) बेन्थम
( c ) रूसो
( d ) जे . एस . मिल
उत्तर – (c)
117. निम्नांकित में से कौन – सा संविधान का अंग नहीं है ?
( a ) निर्वाचन आयोग
( b ) वित्त आयोग
( c ) अन्तर्राज्य परिषद्
( d ) योजना आयोग
उत्तर – (d)
118. राजनीति विज्ञान में व्यवहारवाद एक प्रवृत्ति थी जिसने
( a ) राजनीति विज्ञान को मानव प्रकृति पर आधारित किया
( b ) राजनीति विज्ञान को प्राकृतिक विज्ञान में बदलने का प्रयास किया
( c ) शक्ति की अवधारणा की प्रक्रिया की अवधारणा के लिए अस्वीकार किया
( d ) व्याख्या को प्रतिमानों के लिए प्रतिस्थापित किया
उत्तर – (b)
119. लोकतन्त्र को शक्ति के व्या पक वितरण के तरीके के रूप में समझना और एतद्वारा के कुछ हाथों में इसका संकेन्द्रण हो जाने को रोकना , कहलाता है
( a ) बहुलवादी
( b ) संघवादी
( c ) सहरभागी
( d ) प्रतिनिध्यात्मक
उत्तर – (a)
120. सहभागी लोकतन्त्र के लिए आवश्यक है
( a ) विधानमण्डल के कार्य में विधानमण्डलों का ज्यादा – से – ज्यादा शामिल होना
( b ) अपने निर्वाचन क्षेत्रों के मामले में प्रतिनिधियों का सक्रिय भाग लेना
( c ) अभिशासन में नागरिकों को ज्यादा और सक्रिय भाग लेना
( d ) निर्वाचनों में मतदाताओं की उपस्थिति बढ़ाना
उत्तर – (c)
121. निम्न में से कौन एक राजनीतिक उत्तरदायित्व को सुनिश्चित करने की युक्ति नहीं है ?
( a ) आवधिक निर्वाचन
( b ) सुविज्ञ जनमत
( c ) स्वतन्त्र प्रेस
( d ) दबाव समूह
उत्तर – (d)
122. नीचे दिए गए अभिजन के दो स्थूल प्रकारों पर विचार कीजिए
1. संगठित और नि र्देशित करने वाले अभिजन , जो मूर्त लक्ष्यों और कार्यक्रमों के सम्बन्ध में व्यवहार करते हैं ; और
2. अनौपचारिक संगठन और विसरित अभिजन , जो नैतिक और आध्यात्मिक समस्या ओं के सम्बन्ध में व्यवहार करते हैं ।
निम्न में से किसने अभिजन के इन दो स्थूल प्रकारों में वर्गीकृत किया ?
( a ) विलफ्रेडो पेरेटो
( b ) कार्ल मेनहीन
( c ) गेनटरो
( d ) मोस्का
उत्तर – (a)
123. “ प्रजातन्त्र इसलिए वांछनीय है क्योंकिक्यों इसमें सकल सन्तुष्टि शासन की अन्य प्रणालियों की अपेक्षा बेहतर समाहित है ” , यह तर्क दिया गया है –
( a ) उदारवादियों द्वारा
( b ) उपयोगितावादियों द्वारा
( c ) मार्क्सवादियों द्वारा
( d ) समाजवादियों द्वारा
उत्तर – (b)
124. निम्न में से कौन एक संकल्पना नागरिक को प्रजा होने से भिन्न करती है ?
( a ) कर्त्तव्य
( b ) आज्ञाकारिता
( c ) अधिकार
( d ) देशभक्ति
उत्तर – (b)
125. विधि का शासन जिस प्रकार की समानता को प्रतिष्ठापित करता है , वह है
( a ) मूलविषयक
( b ) प्रक्रियात्मक
( c ) वितरक
( d ) प्रतिमानित
उत्तर – (b)