स्कूल व्याख्याता राजनीति विज्ञान
यह PGT Political Science practice Mock Test – 11वां है इससे पहले हम 10 टेस्ट आपके लिए उपलब्ध करा चुके है जिन्हें आप यहाँ क्लीक करके पढ़ सकते हो | और job से सम्बन्धित अपडेट के लिए हमारी application को जरुर इनस्टॉल करें |
76. निम्नांकित में से किस अधिकार का डॉ . अम्बेडकर द्वारा संविधान का हृदय तथा आत्मा के रूप में वर्णन किया गया ?
( a ) समानता का अधिकार
( b ) शोषण के विरुद्ध अधिकार
( c ) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
( d ) अभिव्यक्ति स्वातन्त्र्य का अधिकार
उत्तर – (c)
77. निम्नलिखित कार्यों में से कौन – सा स्थानीय शासन से सम्बन्धित नहीं है ?
( a ) लोक स्वास्थ्य
( b ) स्वच्छता
( c ) लोकोपयोगी सेवाएँ
( d ) लोक व्यवस्था का अनुरक्षण
उत्तर – (d)
78. पंचायती राज को सम्मिलित किया गया –
( a ) संघ सूची में
( b ) राज्य सूची में
( c ) समवर्ती सूची में
( d ) अवशिष्ट सूची में
उत्तर – (b)
79. निम्नलिखित में से कौन एक बिना सदन का सदस्य बने उस सदन की अध्यक्षता करता है ?
( a ) लोकसभा का अध्यक्ष
( b ) भारत का उपराष्ट्रपति
( c ) विधानसभा का अध्यक्ष
( d ) विधानपरिषद् का अध्यक्ष
उत्तर – (b)
80. निम्नलिखित में से कौन निर्णय लेता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है ?
( a ) वित्त मन्त्री
( b ) राज्यसभा का सभापति
( c ) भारत का राष्ट्रपति
( d ) लोकसभा का अध्यक्ष
उत्तर – (d)
81. संसद के किसी भी सदन के सदस्य की अयोग्यता पर निर्णय करने का अधिकार निहित है –
( a ) भारत के चुनाव आयोग में
( b ) संसद के सम्बन्धित सदन में
( c ) भारत के मुख्य न्यायाधीश में
( d ) चुनाव आयोग से सलाह के उपरान्त भारत के राष्ट्रपति में
उत्तर – (d)
82. निम्नलिखित में से किस आयोग ने राज्यपाल पद की समाप्ति की अनुशंसा की ?
( a ) प्रशासनिक सुधार आयोग
( b ) सरकारिया आयोग
( c ) संविधान समीक्षा आयोग
( d ) राजमन्नार आयोग
उत्तर – (d)
83. संघ लोक सेवा आयोग है –
( a ) एक प्राविधिक निकाय
( b ) एक संवैधानिक निकाय
( c ) एक नामित निकाय
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
84. दबाव समूह मुख्यतः माध्यम है –
( a ) हित अभिव्यक्तिकरण के
( b ) राजनीतिक समाजीकरण के
( c ) सामाजिक सम्प्रेषण के
( d ) संस्कृति निर्माण के
उत्तर – (a)
85. 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
( a ) एच.एन. कुंजरू
( b ) के.एम. पाणिक्कर
( c ) फजल अली
( d ) श्री प्रकाश
उत्तर – (c)
Political Science Practice Mock Test – 10
86. लोकमत का अर्थ है –
( a ) विवेक एवं सामान्य हित आधारित प्रभावी बहुमत के विचार
( b ) नागरिकों के महत्वपूर्ण समूहों के विचार
( c ) नागरिकों के बहुमत के विचार
( d ) सभी नागरिकों का एकमत
उत्तर – (d)
87. किसने कहा कि “ लोकमत न तो लोक है न ही मत है ?
( a ) एस.ई. फाइनर
( b ) हरमन फाइनर
( c ) लिपमैन
( d ) आर.जी. गेटेल
उत्तर – (a)
88. किस संवैधानिक संशोधन के अंतर्गत भारत में पंचायती राज को संवैधानिक आधार प्रदान किया गया है ?
(a) 42वां
(b) 52वां
(c) 67वां
(d) 73 वां
उत्तर – (d)
89. निम्नलिखितप्रतिनिधित्व प्रजातियों में से अल्पसंख्यकों के लिए कौन – सी सर्वाधिक उपयुक्त है ?
( a ) सूची प्रणाली करता है
( b ) आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली
( c ) पृथक निर्वाचन प्रणाली
( d ) आरक्षित स्थानयुक्त संयुक्त निर्वाचन प्रणाली
उत्तर – (b)
90. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘ पंथनिरपेक्ष ‘ तथा ‘ समाजवादी ‘ शब्द जोड़े गए –
( a ) 39 वें संशोधन द्वारा
( b ) 41 वें संशोधन द्वारा
( c ) 42 वें संशो धन द्वारा
( d ) 44 वें संशोधन द्वारा
उत्तर – (c)
91. संघीय न्यायपालिका की शक्तियों से सम्बन्धित संवैधानिक प्रावधानों में संशोधन किया जा सकता है ?
( a ) संसद के सामान्य बहुमत द्वारा
( b ) संसद के दो तिहाई बहुमत द्वारा
( c ) संसद के दो तिहाई और राज्यों के बहुमत द्वारा
( d ) उपरोक्त से कोई नहीं
92. निम्नलिखित विचारधाराओं में से किसे प्रति – क्रान्ति का सिद्धान्त कहा जाता है ?
( a ) लेनिनवाद
( b ) फासीवाद
( c ) नव – उदारवाद
( d ) उत्तर – आधुनिकतावाद
उत्तर – (b)
93. दबाव समूह का प्रमुख उद्देश्य है
( a ) राजनीतिक शक्ति प्राप्त करना
( b ) जनता पर दबाव डालना
( c ) समाज सेवा के लिए कार्य करना
( d ) अपने हितों की पूर्ति के लिए शासन पर दबाव डालना
उत्तर – (d)
94. किसने कहा कि ” हम इतिहास के अन्त , अर्थात् मानव के वैचारिक विकास के अन्त और मानव सरकार अन्तिम स्वरूप , पाश्चात्य उदारवा दी लोकतन्त्र के सर्वव्यापीकरण के साक्षी है ” ?
( a ) जॉन रॉल्स
( b ) फ्रांसिस फूकूयाम
( c ) जॉन ग्रे
( d ) सैम्युएल पी . हण्टिग्टन
उत्तर – (b)
95. किसी लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनमत –
( a ) वैध और राजनीतिक संप्रभु के मध्य संबंध बनाए रखता है |
( b ) शासन और जनता के बीच मतभेद उत्पन्न करता है
( c ) वैध और राजनीतिक सम्प्रभु को पृथक् करता है
( d ) जन सामान्य को भ्रमित करता है
उत्तर – (a)
96. “ हिन्दू पॉलिटी ‘ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
( a ) के.पी. जायसवाल
( b ) ए.एस. अल्टेकर
( c ) पी.वी . काणे
( d ) शाम शास्त्री
उत्तर – (a)
97. निम्नलिखित में से क्या किसी राजनीतिक दल का तत्व नहीं है ?
( a ) संगठन
( b ) आर्थिक शक्ति
( c ) अनुशासन
( d ) नेतृत्व
उत्तर – (b)
98. ‘ द आइडिया ऑफ जस्टिस ‘ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
( a ) जॉन रॉल्स
( b ) कार्ल पॉपर
( c ) रॉबर्ट नोजिक
( d ) अमर्त्य सेन
उत्तर – (d)
99. निम्नलिखित में से कौन सार्वजनिक वयस्क मताधिकार के प्रबल विरोधियों में से एक था ?
( a ) जे.एस. मिल
( b ) लास्की
( c ) लिंकन
( d ) कार्ल मार्क्स
उत्तर – (a)
100. निम्नलिखित में से किसने दबाव समूहों को ‘ दलों के पीछे जागरूक जनता ‘ कहा है ?
( a ) डेविड ट्रमैन
( b ) ऑर्थर एफ . बेन्टले
( c ) कार्ल जे . फ्रेडरिक
( d ) कार्ल मैनहीम
उत्तर – (c)
101. एक धर्मतन्त्रीय राज्य की निम्नलिखित में से कौन – सी विशेषता नहीं है ?
( a ) धार्मिक सत्ता का राजनीतिक सत्ता पर अभिभावी होना
( b ) सरकारी पदों पर व्यक्ति की धार्मिक पदानुक्रम के आधार पर भरती
( c ) धार्मिक नियमों एवं धारणाओं की राजनीतिक नियमों तथा उपदेशों पर उच्चता
(d) इसकी सत्ता जन सहमति पर आधारित है |
उत्तर – (d)
102. सम्प्रभुता के सिद्धान्त का निम्नलिखित में से किसके उत्थान में ऐतिहासिक सम्बन्ध है ?
( a ) सामंतवाद
( b ) कुल एकाधिकार
( c ) लोकतंत्र
( d ) उपनिवेशवाद
उत्तर – (b)
103. बहुलवादियों का मत है कि –
( a ) राज्य नैतिक आधार पर अन्य सभी संघों से श्रेष्ठ है
( b ) आन्तरिक तथा बाह्यतः रूप में राज्य का प्रभुत्व परम् है
( c ) राज्य भी समाज के संघों में एक होता है
( d ) समाज तथा राज्य सहकालीन व सही विस्तारी है
उत्तर – (c)
104. “ एक वर्ग द्वारा दूसरे वर्ग के शोषण के कारणों के न रहने पर वर्गों के उन्मूलन पर राज्य का अपरिहार्य अपक्षय हो जाएगा । ‘ राज्य की उत्पत्ति के निम्न दिए गए कौन – से सिद्धान्त में यह कथन उपयुक्त है ?
( a ) देवी अधिकार सिद्धान्त
( b ) सामाजिक सिद्धान्त
( c ) विकासवादी सिद्धान्त
( d ) मार्क्सवादी सिद्धान्त
उत्तर – (d)
105. एल्टोनियो ग्राम्शी के अनुसार नागरिक समाज मुख्यतः निम्नलिखित में से किसकी उत्पत्ति में से जुड़ा है ?
( a ) प्रपीड़न
( b ) शोषण
( c ) सहमति
( d ) असहमति
उत्तर – (c)
106. राल्स के अनुसार न्याय के लक्षण हैं –
( a ) न्याय समाज का प्रथम सद्गुण है
( b ) प्रक्रियात्मक न्याय की प्रधानता
( c ) सामाजिक न्याय से सरोकार
( d ) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
107. समाजवादी सिद्धान्त निम्नलिखित में से किसका समर्थन नहीं करता ?
( a ) उत्पादन के साधनों पर राजकीय नियन्त्रण
( b ) उत्पादन का सामाजिक आवश्यकताओं पर आधारित होना
( c ) समाज – सेवा का उद्देश्य
( d ) निर्बोध तथा मुक्त प्रतिद्वन्द्विता
उत्तर – (d)
108. निम्नलिखित में से कौन – से राज्य – स्वरूप के मार्क्सवादी दृष्टिकोण की सही व्याख्या करते हैं ?
1. राज्य , वर्गीय अन्तर्विरोधों से उत्पन्न हुआ
2. राज्य , शोषण का सबसे शक्तिशाली साधन है
3. राज्य , सर्वहारा वर्ग द्वारा संगठित हिंसा का प्रतिनिधित्व करता है
4 . राज्य अन्तः राज्यीय क्षमता के रूपान्तरण का प्रतीक है
5 . राज्य सामा जिक विभाजन को सतत् वास्तविकता के रूप में अभिव्यक्त करता है
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
( a ) 3 , 5 और 6
( b ) 1 , 4 और 5
( c ) 1 , 2 और 6
( d ) 2 , 3 और 4
उत्तर – (c)
109. निम्न में से लोकप्रिय सदन कहा जाता है
( a ) राज्यसभा को
( b ) लोकसभा को
( c ) विधानसभा को
( d ) विधान परिषद् को
उत्तर – (b)
PGT Political Science practice Mock Test – 10
110. मार्क्सवादी विचारधारा अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति को वर्ग – संघर्ष के विस्तार के रूप में निम्नलिखित में से कौन – से परिदृश्य में दर्शाती है ?
( a ) भूमण्डलीय
( b ) राष्ट्रीय
( c ) सामाजिक
( d ) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर – (a)
111. मार्क्सवादी धारणा –
( a ) वास्तविक युक्तिमूलक है तथा युक्तिमूलक वास्तविक है
( b ) सामाजिक सम्बन्धों का आधार भौतिक परिस्थितियों में है
( c ) मानवीय बुद्धि के विकास के सन्दर्भ में आर्थिक सम्बन्धों का अर्थ समझा जा सकता है
( d ) मानव चेतना मनुष्य के सामाजिक जीवन का निर्धारण करती है
उत्तर – (b)
112. निम्नलिखित में से कौन – सा एक कथन अधिकारों की संकल्पना से जुड़ा है –
( a ) स्वयं को श्रेष्ठतम रूप के बोध के युक्तिगत परिणाम में अन्यों के द्वारा उनके श्रेष्ठतम रूप के बोध का सम्बन्धित होना आवश्यक है
( b ) सभी को पर्याप्त अवसर मिलना आवश्यक है
( c ) मनुष्य सामाजिक जीवन की सभी ऐसी परिस्थितियों का अधिकारी है जिनके बिना वह सामान्यतः अपने श्रेष्ठतम रूप से नहीं आ सकता
( d ) मानव प्रकृति की मूल विभिन्नताओं के कारणवश ऐसे रचनातन्त्रों की आवश्यकता होती है ताकि इच्छाओं को अभिव्यक्त किया जा सके और प्रत्येक की सुचारू रूप से सुनवाई हो सके ।
उत्तर – (c)
PGT
113. जनता द्वारा सत्ता को अपने नैसर्गिक अधिकार सौंपसौं ने की मूल एवं अप्रतिसंहार्य सहमति पर आधारित अधिराज के सम्पूर्ण प्रभुत्व का निम्नलिखित में से किसने समर्थन किया ?
( a ) हॉब्स
( c ) ऑस्टिन
( b ) रूसो
( d ) लॉस्की
उत्तर – (a)
114. सूची- I ( लेखक ) को सूची- II ( कृतियों ) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची- I सूची- II ( लेखक ) ( कृतियाँ )
A. एफ.ए. हेयक 1 . पोलिटिकल लिबरलिज्म
B. जॉन रॉल . 2. दी कान्स्टियूशन ऑफ लिबर्टी
C. सी.बी. मैकफरसन 3. दी रियल वर्ल्ड ऑफ डेमोक्रेसी
D. मिल्टन फ्रीडमैन 4. कैपिटलिज्म एण्ड फ्रीडम
A B C D
( a ) 2134
( b ) 4312
( c ) 2 3 1 4
( d ) 4 1 3 2
उत्तर – (a)
115. निम्न कथनों पर विचार कीजिए क्लासिक उदारवाद समर्थन करता है
1. कि राज्य केवल पहरेदार है
2. व्यक्ति वाद का
3. कल्याणमूलकता का
4. मुक्त बाजार व्यवस्था का
इन कथनों में कौन – से सही हैं ?
( a ) 1 और 2
( b ) 1 , 2 और 3
( c ) 3 और 4
( d ) 1 , 2 और 4
उत्तर – (d)
PGT Political Science question answer
116. स्वेच्छातन्त्रवाद का श्रेष्ठतम आधुनिक समर्थक निम्नलिखित में से कौन है ?
( a ) रॉल
( b ) हेबरमास
( c ) डॉर्विन
( d ) नाजिक
उत्तर – (d)
117. फ्रेड्रिक एवं ब्रेजस्की द्वारा प्रतिपादित सर्वाधिकार वाद के 6 – सूत्रीय संरक्षण की निम्नलिखि त में से कौन – सी एक विशेषता नहीं है ?
( a ) अधिकारिक विचारधारा
( b ) आतंकवादी नीति का साम्राज्य
( c ) संचार साधनों का एकाधिकार
( d ) शासन करने का दैवी अधिकार
उत्तर – (d)
118. राष्ट्र के लिए हर वस्तु , राष्ट्र का विरोधी कुछ भी नहीं , राष्ट्र के बाहर कुछ भी नहीं – निम्न में से किस एक की विचारधारा का सार है ?
( a ) मार्क्सवाद
( b ) फासिज्म
( c ) फेबियन समाजवाद
( d ) श्रेणी ( गिल्ड ) समाजवाद
उत्तर – (b)
119. ” मानव चेतना स्वतन्त्रता की माँग करती है , स्वतन्त्रता का सम्बन्ध अधिकारों से है तथा अधिकार राज्य की माँग करते हैं ”
( a ) लॉस्की
( b ) वार्कर
( c ) ग्रीन
( d ) हीगल
उत्तर – (c)
120. संरक्षी विभेदीकरण की नीति निम्नलिखित में से किसको प्रोत्साहित करती है ?
( a ) विधिवत समानता को
( b ) स्वायत्त समानता को
( c ) असमानता को
( d ) योग्यता आधारित व्यवस्था को
उत्तर – (b)
121. निम्नलिखित में से उन दो विचारकों की पहचान कीजिए जिन्होंने नव – उपनिवेशवाद पराश्रितता प्रतिमान के सन्दर्भ में अल्प विकास की परिभाषा देने का प्रयत्न किया –
1. ए.जी. फ्रैंक
2. एफ.एच. काडोंजी डों .
3. ई.डब्ल्यू . वीडनेर
4. गुर्णाम मृडाल
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
( a ) 1 और 2
( b ) 1 और 3
( c ) 2 और 3
( d ) 1 और 4
उत्तर – (a)
122. सांस्कृतिक साम्राज्यवाद की प्रमुख कार्य प्रणाली है –
( a ) अधिग्रहण
( b ) लूटमार
( c ) व्यापार
( d ) प्राधान्य
उत्तर – (d)
123. पराधीनता सिद्धान्त साम्राज्यवाद के कौन – से पहलू पर बल देता है ?
( a ) आर्थिक
( b ) राजनीतिक
( c ) सांस्कृतिक
( d ) सामरिक
उत्तर – (a)
124. आनुपातिक प्रतिनिधित्व की पद्धति के अन्तर्गत अल्पसंख्यक प्रतिनिधित्व को लागू करने के लिए निम्नलिखित में से कौन – सी प्रक्रिया / प्रक्रियाएँ प्रयोग में लाई जाती है / हैं ?
1. एकल संक्रमणीय मत की हेयर पद्धति .
2. सूची प्रणाली
3. सीमित मतदान प्रणाली
4. विनिमयात्मक मतदान प्रणाली
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
( a ) केवल 1
( b ) 1 और 2
( c ) 1 और 3
( d ) 3 और 4
उत्तर – (b)
125. “ पार्टी – रहित शासन एक अनुदार शासन है जबकि पार्टी- विरोधी शासन एक प्रतिक्रियावादी शासन है । ” यह कथन निम्नलिखित में से किस एक का है ? PGT Political Science practice Mock Test
( a ) के.पी. ह्वीलर
( b ) कार्ल जे . नइडरिच
( c ) सारटोरी
( d ) सैम्यूल हटिंग्टन
उत्तर – (c)