REET Science
1. किस कोशिकांग में क्रिस्टी पाई जाती है ?
(A) गॉल्जीकाय
(B) माइटोकांड्रिया
(C) अंत:प्रद्रव्यी जालिका
(D) हरित लवक
2. कीटाहारी पादप कौन – सा है ?
(A) कुस्कुटा
(B) युट्रीकुलेरिया
(C) मोनोट्रोपा
(D) ओरोबेंकी
3. सौर मण्डल में लाल ग्रह कौनसा है ?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) शनि
4. DOTS(Directly Observed Treatment, Short-course) किसका लघु स्वरूप है ?
(A) प्रत्यक्ष प्रेक्षित उपचार लघु पथ
(B) प्रत्यक्ष प्रेक्षित उपचार योजना
(C) दूरस्त प्रेक्षित उपचार योजना
(D) दूरस्त प्रेक्षित उपचार कार्यक्रम
5. कौनसा भोजन समूह, किलो कैलोरी प्रति ग्राम आधार पर ऊर्जा प्रचुरतम है ?
(A) अनाज, मिलेट एवं दालें
(B) सब्जियाँ एवं फल
(C) दूध एवं दुग्ध उत्पाद, अंडा, मांस एवं मछलियाँ
(D) तेल व वसा एवं दृढ़फल एवं तिलहन
6. ल्युटीनकारी हार्मोन के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(A) यह लीडिंग कोशिकाओं में टेस्टोस्टरोन उत्पाद के लिए उद्दीपित करता है |
(B) यह एक तंत्रिका हार्मोन है |
(C) यह ग्राफी पुटक से स्रावित होता है |
(D) यह FSH के साथ संकर्म नहीं दर्शाता है |
7. लैंगिक एवं अलैंगिक जनन के बीच एकान्तरण की कार्यनीति कहलाती है ?
(A) बहुभ्रूणता
(B) अनिषेक जनन
(C) विषमयुग्मन
(D) असंगजनन
8. भावात्मक पक्ष से सम्बन्धित उद्देश्य मुख्य रूप से सम्बन्धित है –
(A) ज्ञान
(B) अनुप्रयोग
(C) अनुमूल्यन
(D) बोध
9. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता एक उत्तम परीक्षण की नहीं है ?
(A) विश्वसनीयता
(B) योजना
(C) वस्तुनिष्टता
(D) विभेदकारिता
10. प्रक्षेपी शिक्षण सामग्री का एक उदाहरण है –
(A) बुलेटिन बोर्ड
(B) ओवर हैड प्रोजेक्टर
(C) चार्ट
(D) मॉडल
11. निम्नलिखित में से कौन सी शिक्षण विधि मानसिक निष्कर्षों को महत्त्व प्रदान करती है ?
(A) व्याख्यानयुक्त प्रदर्शन विधि
(B) व्याख्यान विधि
(C) समस्या समाधान विधि
(D) प्रयोगशाला विधि
12. निम्नलिखित में से कौन सा विज्ञान के उत्पाद के अंतर्गत आता है ?
(A) वैज्ञानिक नियम
(B) वैज्ञानिक अभिवृत्ति
(C) परिकल्पना बनाना
(D) प्रयोग करना
13. विज्ञान शिक्षण में विद्यार्थियों की अधिगम कठिनाईयों के निदान के उपरांत किस प्रकार के शिक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए ?
(A) सूक्ष्म शिक्षण
(B) दल शिक्षण
(C) निदानात्मक शिक्षण
(D) उपचारात्मक शिक्षण
14. एक क्रमबद्ध प्रक्रिया जो यह बताती है कि बालक ने किस सीमा तक शैक्षिक उद्देश्य को प्राप्त किया है, कहलाती है –
(A) प्रशिक्षण
(B) मूल्यांकन
(C) निदान
(D) प्रयोग
15. ‘परिभाषित करना’ क्रियासूचक शब्द किस व्यवहारगत उद्देश्य से सम्बन्धित है ?
(A) भावात्मक
(B) मनोक्रियात्मक
(C) संज्ञानात्मक
(D) भावात्मक एवं मनोक्रियात्मक
16. रेखीय अभिक्रमित अनुदेशन के निम्नलिखित पद में से कौन – सा पद निश्चित रूप से पढ़ाई जाने वाली विषयवस्तु से सम्बन्धित है ?
(A) शिक्षण पद
(B) प्रस्तावना पद
(C) परीक्षण पद
(D) अभ्यास पद
17. 0.75 Kg द्रव्यमान का एक पिण्ड छत से टंगी डोरी से लटका हुआ है | डोरी द्वारा पिण्ड पर कितना बल लगेगा ?
(A) 8.45 N
(B) 7.35 N
(C) 6.85 N
(D) 9.8 N
18. एक दोलन करते हुए सरल लोलक के लिए निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(A) अधिकतम विस्थापन अवस्था में स्थितिज ऊर्जा न्यूनतम है |
(B) अधिकतम विस्थापन अवस्था में स्थितिज ऊर्जा अधिकतम है |
(C) माध्य अवस्था में गतिज ऊर्जा न्यूनतम है |
(D) माध्य अवस्था में स्थितिज ऊर्जा अधिकतम है |
19. 1 जूल तुल्य होता है ?
(A) 4.2 kCal
(B) 4.2 Cal
(C) 1/4.2 kCal
(D) 1/4.2 Cal
20. एक समतल दर्पण में 2 मी. ऊँचाई की वस्तु का पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए दर्पण की न्यूनतम ऊँचाई कितनी होनी चाहिए ?
(A) 1m
(B) 2m
(C) 4m
(D) 0.5 m
21. ध्वनि का संचरण होता है ?
(A) अनुप्रस्थ अप्रगामी तरंग रूप में
(B) अनुप्रस्थ प्रगामी तरंग रूप में
(C) अनुदैधर्य प्रगामी तरंग रूप में
(D) कण स्वरूप में
22. निम्नलिखित में से कौन सी हरित गृह गैस है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) ऑक्सीजन
23. अमोनियम नाइट्राइड का रासायनिक सूत्र है –
(A) NH4H
(B) (NH4)2N3
(C) (NH4)3N
(D) (NH4)3N2
24. कृत्रिम रेशा डेक्रॉन बनाने में प्रयुक्त एकलक है –
(A) एथिलीन ग्लाइकोल तथा एक्रिलोनाइट्राइल
(B) एथिलीन ग्लाइकोल तथा टेरेफ्थैलिक अम्ल
(C) एथिलीन ग्लाइकोल तथा विनाइल क्लोराइड
(D) एथिलीन ग्लाइकोल तथा एसीटोनाइट्राइल
25. आमाश्य की अम्लता का उपचार करने के लिए प्रयुक्त प्रति अम्ल है –
(A) कॉस्टिक सोडा
(B) कॉस्टिक पोटाश
(C) मिल्क ऑफ़ मैग्नीशिय
(D) लूनर कॉस्टिक
26. कोयला जिसमें कार्बन की सर्वाधिक प्रतिशतता है –
(A) पीट
(B) लिग्नाइट
(C) बिटुमेनी
(D) एंथ्रासाइट
27. निम्नलिखित में से कौन सा आउट पुट उपकरण है –
(A) मैग्नेटिक इंक करेक्टर रिकग्नीशन
(B) कॉस्टिक करेक्टर रिकग्निशन
(C) कॉस्टिक मार्क रीडिंग
(D) विजुअल डिस्प्ले यूनिट
28. पेनिसिलिन की खोज किसने की ?
(A) एडवर्ड जेनर
(B) रॉबर्ट हुक
(C) रॉबर्ट कोच
(D) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग