Q1. भारतीय संविधान में ‘‘राज्यों का संघ” की संकल्पना को प्राप्त किया गया है: –
(a) आस्ट्रेलिया के संविधान से
(b) अमेरिका के संविधान से
(c) ब्रिटिश नार्थ अमेरिका अधिनियम से
(d) स्विट्जरलैण्ड के संविधान से
उत्तर: (c)
Q2. लोकसभा का अधिवेशन गठित करने हेतु गणपूर्ति (कोरम) कितनी है?
(a) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवाँ भाग
(b) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का छठवाँ भाग
(C) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का चौथा भाग
(d) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का तीसरा भाग
उत्तर: (c)
Q3. भारत के संविधान के अनुच्छेद 70 के अन्तर्गत राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कौन राष्ट्रपति होगा ?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
उत्तर: (d)
Q4. लोकसभा का प्रो-टेम अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है: –
(a) भारत के उप-राष्ट्रपति द्वारा
(b) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(c) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
उत्तर: (b)
Q5. भारत के सर्वोच्च न्या यालय की अधिकारिक भाषा है।
(a) उर्दू/पारसी
(b) हिन्दी-देवनागरी
(C) अंग्रेजी
(d) भारत के संविधान में वर्णित 18 भाषाएँ
उत्तर: (c)
Q6. नीचे दो कथन दिए गए हैं: –
कथन (A) : भारत में न्यायिक पुनरीक्षण का क्षेत्र सीमित है।
कारण (R) : भारतीय संविधान में कुछ “उधार की वस्तुएँ हैं”।
सहीं उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट की सहायता से करें।
कूट :
(A). (A) और (R) दोनों सत्य हैं लेकिन (R) (A) का सही स्पष्टी करण नहीं है।
(B). (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(C)(A) सही है तथा (R) गलत है।
(D) (A) गलत है तथा (R) सही है।
उत्तर: (d)
Q7. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा ‘संवैधानिक निरंकुशता का सिद्धान्त’ प्रवृत्त किया गया?
(a) 1919 का भारत सरकार अधिनियम
(b) 1909 का भारतीय काउंसिल अधिनियम
(c) 1935 का भारत सरकार अधिनियम
(d) 1947 का भरतीय स्वतंत्रता अधिनियम
उत्तर: (c)
Q8. ब्रिटिश मिशनरियों को भारत में बसने की अनुमति प्रदान की गयी –
(a) पिट्स इण्डिया एक्ट 1784 द्वारा
(b) 1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट द्वारा
(c) 1793 के चार्टर एक्ट द्वारा
(d) 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा
उत्तर: (d)
Q9. ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम ने सबसे पहली बार भारत में शिक्षा के लिए एक लाख रुपये दिए थे?
(a) चार्टर अधिनियम, 1813
(b) वुड्स का डिसपैच, 1854
(c) चार्टर अधिनियम, 1853
(d) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
उत्तर: (a)
Q10. निम्न में से कौन सा एक कथन भारत शासन अधिनियम 1935 के संदर्भ में सही है?
(a) संघीय विधानमण्डल गवर्नर जनरल, राज्य परिषद् एवं संघीय सभा से मिलकर बनती थी
(b) संघीय कार्यपालिका गवर्नर जनरल और काउंसलरों से मिलकर बनती थी
(c) बारह गवर्नर अधीन प्रांत एवं छ: चीफ कमिश्नर के प्रांत होते थे
(d) प्रान्तीय विधानमण्डल गवर्नर और विधानमण्डल के केवल निम्न सदन से मिलकर बनती थी
उत्तर: (a)
Q11. निम्नलिखित में से किसे भारत में ‘स्थानीय स्वायत्त शासन’ का जनक माना जाता है?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड रिपन
उत्तर: (d)
Q12. निम्नांकित में से कौन सा बिन्दु भारतीय स्वाधीनता अधिनियम 1947 का भाग नहीं था?
(a) भारत सम्राट शब्द शासन शैली और उपाधियों से हटा दिया जायेगा।
(b) भारत और पाकिस्तान दो स्वतंत्र डोमिनियन (राज्य) होंगे
(c) भारत सचिव और भारत कार्यालय के कार्य समाप्त होंगे
(d) देशी रिसायतों में लोकतांत्रिक संस्थाओं को लागू किया जायेगा।
उत्तर: (d)
Q13. भारतीय संविधान के अन्तर्गत प्रथम आम चुनाव किस वर्ष हुए?
(a) 1950
(b) 1949
(c) 1952
(d) 1953
उत्तर: (c)
Q14. भारत के संविधान के निर्माताओं का मत निम्नलिखित में से किसमें प्रतिबिम्बित होता है?
(a) मूल अधिकार
(b) उद्देशिका
(c) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(d) मूल कर्तव्य
उत्तर: (b)
Q15. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं :
कथन (A) : भारत का संविधान देश की आवश्यकता की पूर्ति करता है।
कारण (R) : इसको एक गृहीत संविधान कहा जाता है।
उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सत्य है?
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) का सही स्पष्टी करण है
(c) (A) सही है, परन्तु (R) असत्य है
(d) (A) असत्य है, परन्तु (R) सही है
उत्तर: (a)
Q16. सूची-1 तथा सूची-II का मेल कीजि ए तथा नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. भारतीय कौंसिकौंल अधिनियम, 1892 1. प्रांतीय स्वायत्तता लागू करना
B. भारतीय कौंसिकौंल अधिनियम, 1909 2. चुनाव की व्यवस्था शुरू करना
C. भारत सरकार अधिनियम, 1919 3. प्रांतों में द्वैध-शासन की शुरुआत
D. भारत सरकार अधिनियम,1935 4. मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन का प्रावधान
कूट –
A B C D
(a) 23 14
(b) 24 3 1
(c) 1 2 34
(d) 3 142
उत्तर – (b)
17. संविधान भारत को घोषित करता है –
(a) संप्रभुतासम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, गणतंत्रात्मक लोकतंत्र
(b) संप्रभुतासंपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक, गणराज्य
(c) संप्रभुतासंपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक राज्य
(d) संप्रभुतासंपन्न, समा जवादी, धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक राष्ट्रमण्डल
उत्तर: (b)
Q18. निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय संविधान के उद्देश्यों को प्रतिबिम्बित करता है?
(a) संविधान की प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार
(c) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(d) संसद
उत्तर: (a)
Q19. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदशों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गयी है उनकी आगे व्याख्या की गयी है –
(a) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों के अध्याय में
(b) मूल अधिकारों के अध्याय में
(c) मूल अधिकारों राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों एवं मौलिक कर्तव्यों के अध्यायों में
(d) संविधा न के पाठ में कहीं नहीं
उत्तर: (c)
Q20. एक पंथनिरपेक्ष राज्य –
(a) धर्मों को एकीकृत करता है
(b) धर्मों को प्रोत्साहित करता है
(c) धर्मों को हतोत्साहित करता है
(d) धर्मों के प्रति तटस्थ रहता है
उत्तर: (d)