Daily Current Gk 


 प्रश्न 1. 44वां में शतरंज ओलंपियाड किसने जीता ?

a) तानिया सचदेव✅
b) कोनेरू हम्पी
c) द्रोणावल्ली हरिका
d) वैशाली


प्रश्न 2. किस राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी बच्चों के लिए अंडा और दूध उपलब्ध कराने के लिए परियोजना का उद्घाटन किया?
a) तमिलनाडु
b) केरल✅
c) पश्चिम बंगाल
d) गुजरात

प्रश्न 3. नॉइस ने निम्न में से किसे नई स्मार्ट वॉच के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना?
a) रणबीर कपूर
b) आलिया भट्ट
c) वाणी कपूर✅
d) कृति सेनन

प्रश्न 4. अगस्त 2022 में पत्र सूचना ब्यूरो के प्रधान निदेशक का पदभार किसने ग्रहण किया?
a) सत्येंद्र प्रकाश✅
b) सत्येंद्र यादव
c) सत्येंद्र चौधरी
d) सत्येंद्र शर्मा

प्रश्न 5. अगस्त 2022 में यूरोपीय महिला फुटबाल चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता?
a) जर्मनी
b) अर्जेंटीना
c) मेक्सिको
d) इंग्लैंड✅

प्रश्न 6. वर्ल्ड वाइड वेब दिवस कब मनाया गया?
a) 1 अगस्त✅
b) 2 अगस्त
c) 3 अगस्त
d) 31 जुलाई

प्रश्न 7. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 71 किलो फाइनल महिला वर्ग में कांस्य पदक किसने जीता?
a) हरजीत कौर
b) स्वाति राव
c) कुंजारानी देवी
d) हरजिंदर कौर✅

प्रश्न 8. हाल ही में संसद द्वारा सामूहिक विनाश के हथियार संशोधन विधेयक 2022 पारित किया यह किस वर्ष का अधिनियम है?
a) 2004
b) 2005✅
c) 2006
d) 2000

प्रश्न 9. हाल ही में इब्राहिम मोहम्मद सोहेल चार दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे यह निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति हैं?
a) अज़रबैजान
b) कजाकिस्तान
c) मालदीव✅
d) अफगानिस्तान

प्रश्न 10. अगस्त 2022 में नितिन गडकरी द्वारा किस राज्य में 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन किया गया?
a) मध्य प्रदेश✅
b) उत्तर प्रदेश
c) हरियाणा
d) पंजाब

प्रश्न 11. हाल ही में किसने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली?

a) सत्येंद्र नाथ पांडे

b) सुरेश एन पटेल✅

c) आलोक नाथ पटेल

d) अभिषेक यादव प्रश्न

12. विदेश मंत्री भारत आसियान मंत्री स्तरीय बैठक के लिए किस देश पहुंचे?

a) कंबोडिया✅

b) इंडोनेशिया

c) कजाकिस्तान

d) इजराइल प्रश्न

13. एक मेगा हवाई युद्ध अभ्यास पिच ब्लैक का आयोजन कौन सा देश कर रहा है?

a) अमेरिका

b) ऑस्ट्रेलिया✅

c) जापान

d) सऊदी अरब

प्रश्न 14. अगस्त 2022 में तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक किस शहर में शुरू हुई?

a) नई दिल्ली

b) पुणे

c) मुंबई✅

d) बेंगलुरु प्रश्न

15. अगस्त 2022 में हरदीप सिंह पुरी द्वारा कहां ONGC पैरा खेलों का उद्घाटन किया गया?

a) नई दिल्ली✅

b) पंचकूला

c) चंडीगढ़

d) भुवनेश्वर

प्रश्न 16. राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस में भारत ने स्वर्ण पदक किस देश को हराकर जीता?

a) मलेशिया

b) सिंगापुर✅

c) चीन

d) ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न 17. अगस्त 2022 में किसे प्रधानमंत्री कार्यालय PMO में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया?

a) श्वेता यादव

b) अमिताभ कांत

c) श्वेता सिंह✅

d) एके सिन्हा

प्रश्न 18. अमेरिका द्वारा किस देश में ड्रोन हमले में अलकायदा नेता अयमान अल जवाहिरी को मार गिराया?

a) अफगानिस्तान✅

b) पाकिस्तान

c) ईरान

d) इराक

प्रश्न 19. अगस्त 2022 में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ताइपे किस देश पहुंची?

a) सिंगापुर

b) मलेशिया

c) दक्षिण कोरिया

d) ताइवान✅

प्रश्न 20. 2 अगस्त 2022 को पिंगली वेंकैया कि कौन सी वीं जयंती मनाई गई?

a) 150वीं

b) 146वीं✅

c) 147वीं

d) 145वीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!