HEAT / ऊष्मा
1. ऊष्मा का मात्रक क्या है ?
(A) केंडेला
(B) रेडियम
(C) कैलोरी
(D) एम्पियर
(A) पारा चमकीला होता है
(B) बहुत कम ऊष्मा पर प्रसारित हो जाता है
(C) पारा कांच से चिपकता नहीं है
(D) उपरोक्त सभी
3. सामान्यत: गैस तापमापी में 500 डिग्री C तक तापमान ज्ञात करने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है :-
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) हीलियम
4. 500 डिग्री से 1500 डिग्री सेल्सियस तक तापमान ज्ञात करने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है :-
(A) ऑर्गन
(B) नाइट्रोजन
(C) क्लोरीन
(D) कार्बन डाई ऑक्साइड
5. दूर की वस्तुओं जैसे तारों का तापमान ज्ञात करने के लिए किस तापमापी का उपयोग किया जाता है ?
(A) प्रतिरोध तापमापी
(B) गैस तापमापी
(C) पूर्ण विकिरण उत्तापमापी
(D) फॉरनहाईट
6. “पूर्ण विकिरण उत्तापमापी ” किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) सीबेक सिद्धांत
(B) आइन्स्टीन सिद्धांत
(C) स्टीफेन के नियम
(D) न्यूटन के नियम
7. पानी का जमाव बिंदु फोरनहाईट तापमापी में कितना होता है ?
(A) 0 डिग्री फोरनहाईट
(B) 22 डिग्री फोरनहाईट
(C) 40 डिग्री फोरनहाईट
(D) 32 डिग्री फोरनहाईट
8. शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है ?
(A) 27 डिग्री सेल्सियस
(B) 37 डिग्री सेल्सियस
(C) 32 डिग्री सेल्सियस
(D) 96.7 डिग्री सेल्सियस
9. किस तापमान पर फोरनहाईट तथा सेल्सियस तापमापी समान होता है ?
(A) -40 डिग्री
(B) 0 डिग्री
(C) 32 डिग्री
(D) 100 डिग्री
10. परमशून्य तापमान होता है ?
(A) 0 डिग्री सेल्सियस
(B) 0 डिग्री फोरनहाईट
(C) 0 केल्विन
(D) 0 डिग्री रुमर
11. 0 डिग्री सेल्सियस तापमान फोरनहाईट में कितना होता है ?
(A) 0 डिग्री फोरनहाईट
(B) 32 डिग्री फोरनहाईट
(C) 273 डिग्री फोरनहाईट
(D) 40 डिग्री फोरनहाईट
12. किसी पदार्थ के 1 ग्राम द्रव्यमान का ताप 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा क्या कहलाती है :-
(A) गुप्त ऊष्मा
(B) विशिष्ट ऊष्मा
(C) सामान्य ऊष्मा
(D) माध्यम ऊष्मा
13. निम्न में से किस द्रव्य की विशिष्ट ऊष्मा सर्वाधिक होती है ?
(A) पानी
(B) एल्कोहल
(C) तारपीन
(D) दूध
14. सर्दी में फसलों को पाले से बचाने के लिए खेतों में पानी क्यों भरा जाता है ?
(A) पानी की गुप्त ऊष्मा के कारण
(B) पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होने के कारण
(C) पानी के असामान्य प्रसार के कारण
(D) पानी का आयतन अधिक होने के कारण
15. शरीर का सेक करने के लिए बोतलों में गर्म पानी क्यों भरा जाता है ?
(A) कम विशिष्ट ऊष्मा के कारण
(B) अधिक गुप्त ऊष्मा के कारण
(C) अधिक विशिष्ट ऊष्मा के कारण
(D) कम गुप्त ऊष्मा के कारण
16. निम्न में सबसे कम विशिष्ट ऊष्मा किसकी होती है ?
(A) पानी
(B) एल्कोहल
(C) बर्फ
(D) पारा
17. ” गुप्त ऊष्मा ” किसे कहते है ?
(A) बिना किसी को बताये दी गई ऊष्मा
(B) पानी को गर्म करने के लिए आवश्यक ऊष्मा
(C) स्थिर तापमान पर अवस्था परिवर्तन के लिए आवश्यक ऊष्मा
(D) उपरोक्त सभी
18. बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा कितनी होती है ?
(A) 0 कैलोरी
(B) 80 कैलोरी
(C) 40 कैलोरी
(D) 540 कैलोरी
19. गर्म रोटी की परत टूटने पर निकलने वाली भाप अत्यधिक गर्म लगती है ?
(A) विशिष्ट ऊष्मा के कारण
(B) गुप्त ऊष्मा के कारण
(C) घनत्व अधिकता के कारण
(D) रोटी के अधिक आयतन होने के कारण
20. भाप की गुप्त ऊष्मा कितनी होती है ?
(A) 540 कैलोरी
(B) 80 कैलोरी
(C) 100 कैलोरी
(D) 740 कैलोरी
21. 100 डिग्री सेल्सियस पानी की अपेक्षा 100 डिग्री सेल्सियस की वाष्प अधिक गर्म होती है क्यों ?
(A) गुप्त ऊष्मा के कारण
(B) पानी के असामान्य प्रसार के कारण
(C) विशिष्ट ऊष्मा के कारण
(D) इनमे से कोई नही
22. बर्फ पर दाब बढ़ाने पर :-
(A) गलनांक अधिक हो जाता है
(B) गलनांक परिवर्तित नहीं होता है
(C) गलनांक कम हो जाता है
(D) गैस बन जाता है
23. बर्फ में नमक मिलाने उसका गलनांक :-
(A) बढ़ जाता है
(B) कम हो जाता है
(C) स्थिर हो जाता है
(D) कभी बढ़ता है कभी कम हो जाता है
24. ठोस वस्तुओं में ऊष्मा का संचरण किस विधि से होता है ?
(A) संवहन
(B) विकिरण
(C) चालन
(D) सभी से
25. ‘द्रवों ‘ में ऊष्मा का संचरण किस विधि से होता है ?
(A) चालन
(B) विकिरण
(C) संवहन
(D) उपरोक्त सभी से
26. गैस में ऊष्मा का संचरण किस प्रकार होता है ?
(A) संवहन
(B) चालन
(C) विकिरण
(D) उपरोक्त सभी से
27. बिना किसी माध्यम के ऊष्मा का संचरण किस विधि से होता है ?
(A) संवहन
(B) चालन
(C) विकिरण
(D) उपरोक्त सभी से
28. मोमबत्ती की ‘लो’ सदैव ऊपर की ओर ही क्यों उठती है ?
(A) ऊपर वायु का दाब अधिक होने से
(B) गर्म वायु ऊपर चली जाने के कारण
(C) मोमबत्ती खड़ी होने के कारण
(D) पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल के कारण
29. सूर्य की ऊष्मा का संचरण किस विधि से होता है ?
(A) संवहन
(B) चालन
(C) गतिज ऊर्जा
(D) विकिरण
30. रात्री में वायुमंडल में तापमान अधिक किस ऊर्जा के कारण होता है ?
(A) सूर्य ऊर्जा
(B) पेड़ – पौधों की ऊर्जा
(C) प्रदूषण के कारण
(D) पार्थिव ऊर्जा के कारण
31. निम्न में से ऊष्मारोधी है ?
(A) काँच
(B) एस्बेस्टॉस
(C) वायु
(D) एल्कोहल
32. थर्मस में रखी वस्तु लम्बे समय तक यथावत क्यों रहती है ?
(A) प्लाटिक का बना होने के कारण
(B) दोहरी दीवार होने के कारण
(C) निर्वात के कारण
(D) पदार्थ अधिक गर्म होने के कारण
33. ठोस वस्तु की ‘ लम्बाई ‘ में ही प्रसार होने पर कौनसा प्रसार कहलाता है ?
(A) क्षेत्रीय प्रसार
(B) आयतन प्रसार
(C) रेखीय प्रसार
(D) उपरोक्त सभी
34. वस्तु के आयतन प्रसार में किस – किस में प्रसार होता है ?
(A) लम्बाई में
(B) लम्बाई, चौड़ाई व ऊँचाई में
(C) लम्बाई में
(D) ऊंचाई व चौड़ाई में
35. क्षेत्रीय प्रसार की अवस्था में प्रसार किसमें होता है ?
(A) लम्बाई में
(B) लम्बाई व चौड़ाई में
(C) चौड़ाई में
(D) लम्बाई, चौड़ाई व ऊँचाई में
36. रेल की पटरियों के मध्य खाली स्थान क्यों छोड़ा जाता है ?
(A) ऊष्मीय प्रसार के कारण
(B) संकुचन के लिए
(C) असामान्य प्रसार के लिए
(D) इनमें से कोई नही
37. लकड़ी के पहिये पर लोहे का चक्र चढ़ाने के ऊष्मीय प्रसार से किसमें वृद्धि होती है ?
(A) क्षेत्रफल में
(B) लम्बाई में
(C) चौड़ाई में
(D) आयतन में
38. काँच के गिलास में गर्म द्रव डालने पर गिलास चटक जाता है क्यों :-
(A) बाहरी सतह पर प्रसार तथा आंतरिक सतह पर प्रसार नहीं होने से
(B) बाहरी सतह पर प्रसार नहीं और आंतरिक सतह पर प्रसार होता है
(C) सम्पूर्ण गिलास में प्रसार होने के कारण
(D) ऊष्मीय प्रसार नहीं होने के कारण
39. ” पायरेक्स काँच ” में गर्म द्रव डालने पर भी वह चटकता नहीं क्यों :
(A) अत्यधिक ऊष्मीय प्रसार से
(B) ऊष्मीय प्रसार गुणांक नगण्य होने के कारण
(C) ऊष्मा के संचरण होने के कारण
(D) समान प्रसार से
40. मध्य में छिद्र युक्त लोहे की प्लेट को गर्म करने पर छिद्र के आकार में क्या परिवर्तन होता है :-
(A) यथावत
(B) बड़ा हो जाता है
(C) छोटा हो जाता है
(D) समान प्रसार से
41. काली व खुरदरी सतह ऊष्मा के :
(A) अच्छे अवशोषक व अच्छे उत्सर्जक
(B) बुरे अवशोषक व बुरे उत्सर्जक
(C) अच्छे अवशोषक व बुरे उत्सर्जक
(D) बुरे अवशोषक व अच्छे उत्सर्जक
42. सफेद व चिकने तल ऊष्मा के :
(A) अच्छे अवशोषक व अच्छे उत्सर्जक
(B) बुरे अवशोषक व बुरे उत्सर्जक
(C) अच्छे अवशोषक व बुरे उत्सर्जक
(D) बुरे अवशोषक व अच्छे परावर्तक
43. ” लाल काँच ” को गर्म पर किस रंग का दिखाई देता है ?
(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) नारंगी
44. हरे रंग के काँच को गर्म पर कौनसा रंग का दिखाई देता है ?
(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) नारंगी
45. पानी पर बर्फ क्यों तैरती है ?
(A) पानी का घनत्व कम व बर्फ का ज्यादा होने से
(B) बर्फ का आयतन अधिक होने से
(C) बर्फ का आयतन अधिक होने से
(D) बर्फ का ताप कम होने से
46. नलकूप तथा कुआँ का पानी सर्दी में गर्म क्यों रहता है :-
(A) नीचे औसत से पानी का ताप ज्यादा होने से
(B) वातावरण के सम्पर्क नहीं होने से
(C) पानी बाहर निकालने में मोटर की ऊष्मा से
(D) पृथ्वी की ऊष्मा के कारण
47. पानी तथा पेट्रोल आपस में मिलाने पर नीचे पानी तथा ऊपर पेट्रोल फ़ैल जाता है क्यों :-
(A) पानी का घनत्व अधिक व पेट्रोल का कम होने से
(B) पेट्रोल का आयतन कम व पानी का आयतन अधिक होने से
(C) दोनों का घनत्व समान होने से
(D) उपरोक्त सभी
48. जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो कौनसा परिवर्तन होता है ?
(A) क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिंदु घटता है
(B) क्वथनांक घटता है और जमाव बिंदु बढ़ता है
(C) क्वथनांक व जमाव बिंदु दोनों घटते है
(D) क्वथनांक और जमाव बिंदु दोनों बढ़ते है
49. अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक :
(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) वही रहता है
(D) कोई सम्बन्ध नहीं
50. नीले, लाल, काले व सफेद रंग के समान ताप वाले चार तारों को ठंडा होने दिया जाये तो किसकी शीतलन दर सबसे अधिक होगी ?
(A) काले की
(B) नीले की
(C) लाल की
(D) सफेद की