नियंत्रण एवं समन्वय
Q. 1) निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन पीयूष ग्रन्थि से स्रावित होता है ?
(A) STH
(B) TSH
(C) प्रोलैक्टिन
(D) उपर्युक्त सभी
Q. 2) निम्नलिखित में से किस हार्मोन को Birth हार्मोन कहा जाता है ?
(A) वैसोप्रेसिन
(B) ऑक्सीटोसिन
(C) ल्युटिनाइजिंग
(D) ACTH
Q. 3) निम्न में से किस रोग को थाइरोइड की आत्महत्या कहते है ?
(A) गलगण्ड
(B) जड़मानवता
(C) हाशीमोटो
(D) मिक्सिडेमा
Q. 4) मानव शरीर में सबसे बड़ी अंत: स्रावी ग्रंथि कौन सी है ?
(A) पीयूष ग्रंथि
(B) थाइरोइड ग्रंथि
(C) पैराथाइरोइड ग्रंथि
(D) यकृत ग्रंथि
Q. 5) निम्नलिखित में से इन्सुलिन की खोज किसने की ?
(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने
(B) वॉटसन एवं क्रिक ने
(C) लैंगर हैंस ने
(D) बैटिंग एवं बेस्ट ने
Q. 6) निम्न में से कौन – सी ग्रन्थि महिलाओं के मासिक चक्र, शरीर के सोने – जागने का चक्र व तापमान का निर्धारण करती है ?
(A) थाइरोइड ग्रंथि
(B) पीनियल ग्रंथि
(C) अग्नाशय ग्रंथि
(D) एड्रीनल ग्रंथि
Q. 7) निम्नलिखित में से किस हार्मोन को Emergency Hormone कहा जाता है ?
(A) STH
(B) एड्रीनलीन
(C) ACTH
(D) वैसोप्रेसिन
Q. 8) सर्वप्रथम खोजा गया हॉर्मोन है ?
(A) STH / सोमेटोस्टेटिन
(B) सिक्रेटिन
(C) थाइमोसिन
(D) इन्सुलिन
Q. 9) 4S ग्रंथि है ?
(A) यकृत
(B) अंडाशय
(C) वृषण
(D) एड्रीनल
Q. 10) ल्युटिनाइजिंग हॉर्मोन के संदर्भ में कौनसा सही कथन है ?
(A) यह एक तंत्रिका हॉर्मोन है |
(B) यह ग्रेफियन पुटिका से स्रावित होता है |
(C) यह वृषण में लीडिंग कोशिकाओं को टेस्टोस्टेरोन के स्राव हेतु प्रेरित करता है |
(D) उपर्युक्त सभी
Q. 11) C कोशिकायें पाई जाती है ?
(A) थाइरोइड ग्रंथि में
(B) यकृत में
(C) पीनियल काय में
(D) अण्डाशय में
Q. 12) हॉर्मोन की खोज किसने की थी ?
(A) थॉमस एडिसन
(B) कुहने
(C) स्टारलिंग
(D) डार्विन
Q. 13) मानव शरीर में नींद व मूड का निर्धारण करने वाला हॉर्मोन है –
(A) सिरेटोनिन
(B) मिलेटोनिन
(C) सिक्रेटिन
(D) वैसोप्रेसिन
Q. 14) मेंढक के लार्वा का वयस्क में रूपांतरण को कायांतरण कहते है इसका नियमन होता है ?
(A) थायरॉक्सिन हॉर्मोन से
(B) वृद्धि हॉर्मोन से
(C) एड्रीनलीन हॉर्मोन से
(D) इन्सुलिन हॉर्मोन से
Q. 15) पुरुष में कौनसी कोशिकाएं वृषणीय हॉर्मोन का संश्लेषण एवं स्राव करती है ?
(A) सर्टोली कोशिकायें
(B) म्यूकस कोशिकायें
(C) स्पर्मेटोगोनिया
(D) लीडिंग कोशिकायें
Q. 16) पीयूष ग्रन्थि कौनसा हॉर्मोन स्रावित नहीं करती है ?
(A) वृद्धि हॉर्मोन
(B) वैसोप्रेसिन
(C) मिलेटोनिन
(D) प्रोलेक्टिन
Q. 17) दैनिक लय के नियमन के लिए उत्तरदायी है –
(A) थाइरोइड
(B) अग्नाशय
(C) अधिवृक्क
(D) पीनियल काय
Q. 18) थाइमस ग्रन्थि से स्रावित होने वाला हॉर्मोन कौन सा है ?
(A) थॉयरोक्सिन हॉर्मोन
(B) थाइमोसीन हॉर्मोन
(C) एल्डोस्टेरोन हॉर्मोन
(D) मेलेटोनिन हॉर्मोन
Q. 19) मानव शरीर की सबसे बड़ी तथा सबसे छोटी अंत: स्रावी ग्रन्थि है ?
(A) थाइरोइड, पीयूष
(B) पीयूष, थाइरोइड
(C) पीयूष, यकृत
(D) यकृत, स्वेद
Q. 20) BMR का नियन्त्रण किस हॉर्मोन द्वारा होता है ?
(A) कैल्शिटोनिन
(B) थॉयरोक्सिन
(C) PTH
(D) टेस्टोस्टेरोन