शैक्षिक परिदृश्य टेस्ट – 01

स्टेट इनिशिएटिव फॉर क्वालिटी एज्यूकेशन (SIQE)

 

1. किस कार्यक्रम का उद्देश्य- सब बच्चे सीख सकते हैं और सभी शिक्षक पढ़ा सकते हैं।

(1) Smile
(2) राजस्थान शिक्षा दर्शन
(3) शिक्षावाणी
(4) SIQE
 
(4)
 

2. स्टेट इनिशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन (SIQE) एक समन्वित कार्यक्रम है जिसमें सम्मिलित हैं-

(1) ABL
(2) CCP
(3) CCE
(4) उपरोक्त सभी
 
(4)
 
व्याख्याः SIQE 2015-16 में चलाया गया एक समन्वित कार्यक्रम है जिसमें (1) ABL [गतिविधि आधारित अधिगम], (2) CCP [बाल केंद्रित शिक्षा शास्त्र], (3)CCE [सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन] को समन्वित रूप से क्रियान्वित किया जाता है।
 

3. सत्र 2022-23 में कक्षा 1 से 5 में SIQE के अन्तर्गत CCE के तहत कितने योगात्मक आकलन होने हैं-

(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 5
 
(2)
 
व्याख्याः सत्र 2022-23 में कक्षा 1 से 5 में SIQE के अंतर्गत CCE के तहत तीन
योगात्मक आकलन निम्नलिखित विवरणानुसार संपादित किए जा रहे हैं-
 
टर्म        पाठ्यक्रम विभाजन

योगात्मक आकलन

आयोजन माह

प्रथम लगभग 45% सितम्बर-2022
द्वितीय लगभग 40% जनवरी-2023
तृतीय लगभग 15% बोर्ड परीक्षा से पूर्व
 

4. सत्र 2022-23 में कक्षा 1 से 5 में SIQE के अन्तर्गत CCE के तहत प्रथम योगात्मक आकलन में लगभग कितना पाठ्यक्रम सम्मिलित किया गया है-

(1) 45%
(2) 40%
(3) 15%
(4) 50%
 
(1)
 

5. SIQE के अन्तर्गत राज्य व जिला स्तर पर गठित समितियों के सम्बन्ध में कौनसा कथन सत्य है-

(1) परियोजना परिचालन समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह में एक बार आवश्यक रूप से की जायेगी
(2) राज्य कार्यकारी समूह की प्रत्येक दो माह में एक बार औपचालिक बैठक की जायेगी
(3) राज्य शैक्षिक समूह की बैठक प्रत्येक दो माह में एक बार आवश्यक रूप से की जायेगी
(4) उपरोक्त सभी कथन सत्य है
 
(4)
 

6. स्टेट इनिसियटिव फॉर क्वालिटी एज्यूकेशन कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया-

(1) सत्र 2015-16 से
(2) सत्र 2016-17 से
(3) सत्र 2017-18 से
(4) सत्र 2018-19 से
 
(1)
 

7. अकादमिक वर्ष 2015-16 में स्टेट इनिसियटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन कार्यक्रम संचालित किया गया-

(1) कक्षा 1 से 12 तक के लिए
(2) कक्षा 1 से 10 तक के लिए
(3) कक्षा 1 से 5 तक के लिए
(4) कक्षा 1 से 8 तक के लिए
 
(3)
 

8. समन्वित कार्यक्रम के सन्दर्भ में शिक्षक की भूमिका है-

(1) बच्चों के शैक्षिक स्तर एवं पाठ्यक्रम के उद्देश्य के अनुरूप शिक्षण अधिगम योजना बनाना
(2) बच्चों के सीखने की प्रगति देखना
(3) बच्चों की सतत उपलब्धि देखना
(4) उपरोक्त सभी
 
(4)
 

9. गतिविधि आधारित शिक्षण तथा व्यापक एवं सतत मूल्यांकन प्रक्रिया के क्रियान्वयन के समन्वित कार्यक्रम (SIQE) के अन्तर्गत सर्वोच्च नीति निर्धारण समिति है-

(1) राज्य कार्यकारी समूह
(2) परियोजना परिचालन समिति
(3) राज्य शैक्षिक समूह
(4) जिला कोर ग्रुप
 
(2)
 

10. SIQE के सफल संचालन हेतु गठित समितियों के सम्बन्ध में सही है-

(1) परियोजना परिचालन समिति अध्यक्ष राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद आयुक्त
(2) राज्य कार्यकारी समूह- अतिरिक्त आयुक्त राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद्
(3) राज्य शैक्षिक समूह- निदेशक, SIERT
(4) उपरोक्त सभी सही हैं।
 
(4)
 

11. स्टेट इनिशिएटिव फॉर क्वालिटी एज्यूकेशन (SIQE) परियोजना में भागीदार संस्थाएँ हैं- 

(1) राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्
(2) निदेशालय माध्यमिक शिक्षा
(3) SIERT, यूनिसेफ व बोध शिक्षा समिति
(4) उपरोक्त सभी
 
(4)
 

12. गतिविधि आधारित शिक्षण तथा व्यापक एवं सतत व्यापक मूल्यांकन प्रक्रिया के क्रियान्वयन के समन्वित कार्यक्रम (SIQE) में जिला समन्वयन समिति (DCC) का अध्यक्ष होता है-

(1) जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक
(2) जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (प्रथम)
(3) जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (द्वितीय)
(4) प्रधानाचार्य डाइट
 
(1)
 

13. SIQE के सफल संचालन के लिए गठित राज्य कार्यकारी समूह का अध्यक्ष होता है-

(1) आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर
(2) अतिरिक्त आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर
(3) निदेशक, SIERT, उदयपुर
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
 
(2)
 

14. परियोजना परिचालन समिति (SIQE) का अध्यक्ष होता है-

(1) आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर
(2) अतिरिक्त आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर
(3) निदेशक, SIERT, उदयपुर
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
 
(1)
 
 

15. गतिविधि आधारित शिक्षण तथा CCE के प्रक्रिया के SIQE कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु गठित समितियों में से सही हैं-

(1) परियोजना परिचालन समिति सर्वोच्च नीति निर्धारण समिति
(2) राज्य कार्यकारी समूह- दिन प्रतिदिन की गतिविधियों का प्रबंधन
(3) राज्य शैक्षिक समूह- शैक्षिक एवं तकनीकी मुद्दों के लिए सर्वोच्च निकाय
(4) उपरोक्त सभी सही हैं
 
(4)
 

16. ‘स्टेट इनिशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन’ (SIQE) कार्यक्रम के तहत निम्नलिखित में से कौनसी एस.आई.आर.टी. के लिए तय की गई भूमिका एवं जिम्मेदारी नहीं थी?

(1) राजकीय पदाधिकारियों की भागीदारी को सुनिश्चित एवं देखरेख करना।
(2) डाईट्स की भागीदारी को सुनिश्चित करना तथा कार्यक्रम गतिविधियों को लागू करने में उनका क्षमता संवर्धन करना।
(3) प्रभावी कार्यक्रमों को लागू करने तकनीकी सहायता प्रदान करना।
(4) अकादमिक निवेश की नियमित समीक्षा।
 
(1)
 
 

17. राइज-दीक्षा पोर्टल में ‘राइज’ का पूर्ण रूप है-

(1) राजस्थान ‘इंटरफेस फॉर स्कूल एजूकेटर्स’
(2) राजस्थान इनिशिएटिव ऑफ स्कूल एजूकेशन
(3) राजस्थान इंटरफेस ऑफ स्कूल एजूकेशन
(4) राजस्थान एनिशिएटिव फॉर स्कूल एजूकेटर्स
 
(1)
 

18. दीक्षा कार्यक्रम की पहल की गयी-

(1) NCTE तथा MHRD द्वारा
(2) NCERT तथा MHRD द्वारा
(3) NEUPA तथा SMSA द्वारा
(4) BSER तथा MHRD द्वारा
 
 
(2)
 
व्याख्या- दीक्षा का पूरा नाम- डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग (Digital Infrastructure for Knowl-edge Sharing) दीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) व मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) की एक पहल है।
 

19. दीक्षा कार्यक्रम का प्रारम्भ कब किया गया ?

(1) 5 अक्टूबर, 2017 को
(2) 5 सितम्बर, 2017 को
(3) 5 अगस्त, 2017 को
(4) 5 नवम्बर, 2017 को
 
(2)
 

20. DIKSHA का पूरा नाम है ?

(1) डैशबोर्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग
(2) डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग
(3) डिजिटल इन्फॉरमेशन फॉर नॉलेज शेयरिंग
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
 
(2)
 

21. दीक्षा राइज नामक कार्यक्रम का उद्देश्य है-

(1) शिक्षकों के लिए उन्नत डिजिटल तकनीक उपलब्ध कराना।
(2) विद्यार्थी व शिक्षकों से संवाद करना।
(3) विद्यार्थी द्वारा स्वयं अपना मूल्यांकन करना।
(4) उपरोक्त सभी
 
(4)
 

22. दीक्षा राइज कार्यक्रम का निर्माण किसके सहयोग से किया गया?

(1) NCTE
(2) NCERT
(3) NISHTHA
(4) CBSE
 
(1)
 
SMILE
 

23. SMILE का पूरा नाम क्या है?

(1) School Media Interface for Learning Engage-ment
(2) Social Management Interface for Learning En-gagement
(3) Social Media Interface for Learning Engage-ment
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
 
(3)
 

24. स्माइल कार्यक्रम के सम्बन्ध में कौनसा कथन सत्य है?

(1) स्माइल कार्यक्रम 13 अप्रैल, 2020
(2) स्माइल 2.0- नवम्बर, 2020
(3) स्पाइल 3.0-21 जून, 2021
(4) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं
 
(4)
 

25. स्माइल 3.0 कार्यक्रम में क्या सम्मिलित नहीं है?

(1) आओ घर से सीखें, शिक्षा वाणी
(2) शिक्षा दर्शन
(3) समर्थ अभियान
(4) राजशिक्षा
 
(4)
 

26. SMILE कार्यक्रम में कंटेंट किसके द्वारा तैयार किया जाता है-

(1) डाइट द्वारा
(2) RSCERT उदयपुर द्वारा
(3) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा
(4) SCERT द्वारा
 
(2)
 

27. SMILE-3 कार्यक्रम किस कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित किया गया-

(1) आओ घर में सीखें 01 कार्यक्रम
(2) आओ घर में सीखें 02 कार्यक्रम
(3) आओ घर में सीखें 03 कार्यक्रम
(4) हवामहल कार्यक्रम
 
(2)
 
व्याख्या- आओ घर में सीखें 02 कार्यक्रम- इसमें मल्टीमॉडल चैनल से शिक्षण देने की व्यवस्था की गई जैसे- टी.वी. से शिक्षा दर्शन, रेडियो से शिक्षा वाणी, मोबाइल से स्माइल – 03 व हवा महल कार्यक्रम। इसके तहत ही वाट्सएप एप क्विज चलाई गई। इसमें लर्निंग विद प्रैक्टिस के आधार पर बालकों को गृहकार्य दिया गया। गृहकार्य के लिए शिक्षा व्यवस्था को दो भागों में बाँटा गया 1. कक्षा 01 से 5वीं तक – प्रति सप्ताह- चार विषय- एक बार गृहकार्य दिया गया। 2. कक्षा 6वीं से 12वीं तक प्रति सप्ताह- सभी विषयों को दो बार गृहकार्य दिया गया।
 

28. SMILE कार्यक्रम के अन्तर्गत ई-कन्टेन्ट के लिंक के साथ भेजा जाने वाला सन्देश है-

(1) घर-घर में मस्ती और पढ़ाई
(2) हर घर, स्कूल घंटी बजे
(3) हर सवेरे 9 बजे हर घर, स्कूल घंटी बजे
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
 
(3)
 
व्याख्या- हर सुबह 9:00 बजे वाट्सएप चैनल के माध्यम से अभिभावक व शिक्षकों तक पहुँचने के लिए दिन के वीडियो के लिंक के साथ एक संदेश भेजा जाता है- ‘हर सवेरे 9 बजे, हर घर, स्कूल घंटी बजे।’
 

29. कोरोना महामारी के समय बच्चों को घर से पढ़ सकने की सुविधा प्रदान करने के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग ने कौनसा कार्यक्रम प्रारम्भ किया- 

(1) दीक्षा कार्यक्रम
(2) सहेली कार्यक्रम
(3) स्माइल कार्यक्रम
(4) महवाड़ी कार्यक्रम
 
(3)
 

30. स्माइल द्वितीय चरण 2.0 में संस्था प्रधान PEEO का दायित्व है-

(1) गूगल सीट के माध्यम से साप्ताहिक अपने PEEO परिक्षेत्र की रिपोर्ट भेजना।
(2) विद्यार्थियों तक पाठ्यपुस्तकें तथा वर्कबुक पहुँचाना।
(3) नियमित रूप से पोर्टफोलियो का अवलोकन व पर्यवेक्षण करना।
(4) उपरोक्त सभी
 
(4)
 

राजस्थान शिक्षा दर्शन

 

31. शिक्षा दर्शन प्रोग्राम शुरू किया गया-

(1) 11 मई, 2020 से
(2) 1 अप्रैल, 2020 से
(3) 31 मई, 2020 से
(4) 1 जून, 2020 से
 
(4)
 

33. लॉकडाउन में सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग ने 1 जून, 2020 से प्रतिदिन 3 : 15 घंटे का शैक्षणिक प्रसारण @ddrajasthantv चैनल शुरू किया गया। इस कार्यक्रम को नाम दिया गया है-

(1) शिक्षावाणी
(2) ज्ञानदर्शन
(3) शिक्षादर्शन
(4) ई-प्रशासन
 
(3)
 
 
 

34. राजस्थान शिक्षा दर्शन शैक्षिक प्रोग्राम किसके लिए शुरू किया गया है-

(1) स्कूली बच्चों के लिए
(2) मेडिकल के बच्चों के लिए
(3) कॉलेज के बच्चों के लिए
(4) इंजीनियरिंग के बच्चों के लिए
 
(1)
 
 
 

शिक्षा वाणी

 

35. शिक्षावाणी कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया?

(1) 11 मई, 2020 से
(2) 1 अप्रैल, 2020 से
(3) 31 मई, 2020 से
(4) इनमें से कोई नहीं
 
(1)
 

36.शिक्षावाणी कार्यक्रम के सम्बन्ध में कौनसा कथन सत्य नहीं है ?

(1) कोविड-19 महामारी के दौरान विद्यार्थियों को घर बैठे शिक्षा प्रदान करने के लिए आकाशवाणी के माध्यम से शिक्षावाणी योजना प्रारम्भ की गई।
(2) शिक्षण कार्यक्रम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सामग्री का निर्माण RSCERT के नेतृत्व में किया जा रहा है।
(3) इस कार्यक्रम में शिक्षावाणी नामक टीवी कार्यक्रम चलाया गया है।
(4) कक्षा 3 से 8 व कक्षा 9 से 12 हेतु प्रतिदिन एक पाठ का प्रसारण होगा।
 
(3)
 

37. शिक्षावाणी कार्यक्रम हेतु शिक्षण सामग्री का निर्माण किया जा रहा है-

(1) प्रत्येक स्कूल स्तर पर
(2) कॉलेज आयुक्तालय द्वारा
(3) RSCERT के नेतृत्व में
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
 
(3)
 

38. कोविड महामारी में लगे लॉकडाउन के दौरान रेडियो द्वारा शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कौन सी योजना लागू की गई थी?

(1) जन वाणी
(2) शिक्षा वाणी
(3) शिक्षा दर्शन
(4) जन दर्शन
 
(2)
 

‘राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम’ (RKSMBK) कार्यक्रम

 
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम (11 जुलाई 2022 प्रारंभ) Base line Assesment (5 अगस्त 2022 से प्रारंभ) → STAR- Back to School (उपचारात्मक कार्यक्रम, कक्षा 3 से 8) → उपचारात्मक शिक्षण, कक्षा 9 से 12
 

39. ‘राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम’ कार्यक्रम का आरंभकिया गया-

(1) 5 अगस्त 2022
(2) 11 जुलाई 2022
(3) 5 जुलाई 2022
(4) 4 अगस्त 2022
 
(2)
 

40. राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के संबंध में निम्न में से कौनसा कथन सही है-

(1) कोविडकाल के दौरान हुई अध्ययन क्षति की भरपाई हेतु चलाया गया तीन माह की अवधि का ब्रिज कार्यक्रम।
(2) यह कार्यक्रम कक्षा 1 से 8 हेतु सत्र 2022-23 से प्रारंभकिया गया है।
(3) इसका मुख्य उद्देश्य लर्निंग की पुनः प्राप्ति, अध्यनन निरंतरता एवं सतत आंकलन तथा रेमेडिएशन कार्यक्रम का संचालन है।
(4) उपरोक्त सभी कथन सही हैं।
 
(4)
 

41. राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के अंतर्गत चलाए गए कार्यक्रम हैं-

(1) बेसलाइन असेसमेंट
(2) STAR-बैक टू स्कूल
(3) उपचारात्मक शिक्षण
(4) उपरोक्त सभी
 
(4)
 

42. कक्षा 3 से 8 के लिए चलाया गया बेसलाइन आंकलन प्रोग्राम है-

(1) STAR-बैक टू स्कूल
(2) ज्ञान कैंपेन
(3) ज्ञान निर्माण
(4) ज्ञान वाणी
 
(1)
 

43. उपचारात्मक शिक्षण (कक्षा 9 से 12) कार्यक्रम कब से प्रारंभ किया गया है-

(1) 5 जून 2022
(2) 14 जुलाई 2022
(3) 5 अगस्त 2022
(4) 14 अगस्त 2022
 
(2)
 

44. उपचारात्मक शिक्षण कक्षा 9 से 12 कार्यक्रम के अंतर्गत किन विषयों का उपचारात्मक शिक्षण कराया जाना है-

(1) अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषय
(2) अंग्रेजी, हिंदी व विज्ञान विषय
(3) हिंदी, गणित व विज्ञान विषय
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
 
(1)
 

No Bag Day कार्यक्रम

 

45.  No Bag Day सप्ताह में कौनसे दिन मनाया जाता है-

(1) सोमवार
(2) शुक्रवार
(3) शनिवार
(4) मंगलवार
 
(3)
 

46. No Bag Day के संबंध में निम्न में से कौनसा कथन सही है-

(1) सत्र 2022-23 में प्रत्येक सप्ताह में शनिवार को बस्ता मुक्त दिवस मनाया जाना प्रारंभ किया गया है।
(2) सहगामी क्रियाओं के माध्यम से अधिगम प्रक्रिया को आनंददायी बनाना।
(3) इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को विद्यार्थी बिना स्कूल बैग विद्यालय आएंगे।
(4) उपरोक्त सभी
 
(4)
 

47. Teacher Support Material के संबंध में निम्न में से कौनसा कथन सही है-

(1) प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा कक्षा 3 तक मूलभूत साक्षरता व संख्या ज्ञान की दक्षता के लक्ष्य को प्राप्त करना।
(2) यह कार्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 में Foundational Literacy and Numeracy (FLN) पर आधारित है।
(3) इसके अंतर्गत शिक्षण अधिगम सामग्री के लिए प्रति शिक्षक 200 रुपए की राशि अनुमोदित की गई है।
(4) उपरोक्त सभी
 
(4)
 

शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र (Performance Indicators-PINDICS)

 

48. शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र एक सत्र में कितनी बार भरा जाना है-

(1) चार
(2) तीन
(3) दो
(4) एक
 
(3)
 

49. शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र के अंतर्गत कौनसे पोर्टल पर ऑनलाइन भरे जाने हैं-

(1) शाला दर्पण
(2) शाला दर्शन
(3) सीडब्ल्यूएसएन
(4) इनमें से कोई नहीं
 
(1)
 
अन्य नवाचार
 

50. वर्तमान में डाइस डाटा फिडिंग विद्यालयों द्वारा यू-डाइस प्लस पोर्टल पर की जाएगी-

(1) ऑनलाइन
(2) ऑफलाइन
(3) उपरोक्त दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
 
(1)
 

51. शैक्षिक प्रबन्ध सूचना प्रणाली किसके द्वारा प्रवर्तित है-

(1) SIERT
(2) NCERT
(3) NUEPA
(4) CBSE
 
(3)
 

52. सर्वशिक्षा अभियान के तहत राजस्थान के कितने जिलों में MIS सेल कार्यरत हैं-

(1) 30
(2) 31
(3) 32
(4) 33
 
(4)
 

53. वार्षिक प्रक्रिया के लिए शैक्षिक सूचना प्रणाली प्रबंधन का सही चक्र है-

(1) आँकड़ों का एकत्रीकरण-आँकड़ों का विश्लेषण-आँकड़ों का लेखन-आँकड़ों की प्रक्रिया
(2) आँकड़ों का लेखन- आँकड़ों की प्रक्रिया- आँकड़ों का एकत्रीकरण – आँकड़ों का विश्लेषण
(3) आँकड़ों की प्रक्रिया-आँकड़ों का विश्लेषण-आँकड़ों का लेखन-आँकड़ों का एकत्रीकरण
(4) आँकड़ों का एकत्रीकरण-आँकड़ों की प्रक्रिया-आँकड़ों का विश्लेषण-आँकड़ों का लेखन
 
(4)
 

54. डी.आई.एस.ई. का पूर्ण रूप है-

(1) डेटाबेस इन्फॉर्मेशन सिस्टम ऑफ एज्युकेशन
(2) डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सपोर्ट फॉर एज्युकेशन
(3) डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर एज्युकेशन
(4) डाटा इन्टरफेस सिस्टम ऑफ एज्युकेशन
 
(3)
 
व्याख्या- जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (District Infor-mation System For Education, DISE)- डाइस का प्रारम्भ जिला शिक्षा कार्यक्रम (डी.पी.ई.पी.) में पहली बार (1995 में) प्रयोग किया गया। वर्तमान में (2003-04 से) सम्पूर्ण भारत के सभी जिलों में यह भरवाई जाती है। डाइस 2001 में पहली बार डाइस का सॉफ्टवेयर व डाटा कैप्चर फोरमेट बनाया गया। यहाँ डाइस के मॉड्यूल को सात भागों में विभक्त किया गया है। जैसे- आँकड़ों पर आधारित संगठन, विद्यालय के आँकड़े, गाँव के आँकड़े, रिपोर्ट, विश्लेषण, ग्राफिक तथा डिजाइनर ।
 
 

55. ‘डी.आई.एस.ई.’ नामक सॉफ्टवेयर के डाटा बेस का प्रथम संस्करण 1995 के मध्य में कौनसी संस्था द्वारा जारी किया गया ? 

(1) एन सी ई आर टी
(2) एन सी टी ई
(3) ए आई सी टी ई
(4) एन आई ई पी ए
 
(4)
 

56. राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा में किए जा रहे नवाचारों एवं आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाने में सहयोग राशि निम्न में से किस पोर्टल द्वारा प्रदान की जा सकती है –

(1) ज्ञान संकल्प पोर्टल
(2) शाला दर्पण
(3) शाला दर्शन
(4) इनमें से कोई नहीं
 
(1)
 
 

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक पहल की गई है | जिसमें सभी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए आप हमारी   Testnote  Application   को Goolge Play स्टोर से जरूर install करें | जिसमें आपको सभी Free Online Test Series उपलब्ध करायी जा रही है | 

Install App Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!