राज्यपाल
1. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद उपबंध करता है कि ‘प्रत्येक राज्य के लिए राज्यपाल होगा’ ?
(1) अनु. 154
(2) अनु. 155
(3) अनु. 153
(4) अनु. 164
Ans. (3)
व्याख्या – अनुच्छेद 153-प्रत्येक राज्य में एक राज्यपाल होगा। दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक राज्यपाल हो सकता है। यह व्यवस्था 7वें संविधान संशोधन, 1956 की धारा 6 द्वारा की गई।
2. राजस्थान की कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है ?
(1) मुख्य सचिव
(2) राष्ट्रपति
(3) मुख्यमंत्री
(4) राज्यपाल
Ans. (4)
व्याख्या – राज्यपाल वस्तुतः राज्य की कार्यपालिका का संवैधानिक प्रधान होता है। अनुच्छेद 154 (1) के अनुसार राज्य की कार्यपालिका शक्ति राज्यपाल में निहित होगी और वह इनका प्रयोग संविधान के अनुसार स्वयं या अपने अधीनस्थों द्वारा करेगा।
3. संविधान के अनुच्छेद 155 के तहत राज्यपाल की नियुक्ति निम्न में से किसके द्वारा की जाती है ?
(1) भारत के राष्ट्रपति
(2) भारत के प्रधानमंत्री
(3) राज्य के मुख्यमंत्री
(4) केन्द्रीय मंत्रि परिषद
Ans. (1)
व्याख्या – अनुच्छेद 155 – राज्यपाल की नियुक्ति-राज्य के राज्यपाल को राष्ट्रपति अपने हस्ताक्षर और मुद्रा सहित अधिपत्र द्वारा नियुक्त करेगा।
4. राज्यपाल अपने पद पर कब तक रहता है?
(1) पाँच वर्ष तक
(2) संसद के प्रसादपर्यन्त
(3) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त
(4) सात वर्ष तक
Ans. (3)
व्याख्या – अनुच्छेद 156- राज्यपाल की पदावधि –
156(1)-राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त अपना पदधारण करेगा।
156(2)-राज्यपाल, राष्ट्रपति को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकता है।
156(3)-राज्यपाल, पदग्रहण की तारीख से 5 वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा।
5. राज्यपाल पद पर नियुक्त होने के लिये योग्यताएँ किस अनुच्छेद में दी गई हैं ?
(1) अनु. 159
(2) अनु. 151
(3) अनु. 157
(4) अनु. 161
Ans. (3)
व्याख्या – अनुच्छेद 157- राज्यपाल नियुक्त होने के लिए अर्हताएँ –
(i) वह भारत का नागरिक हो, तथा
(ii) 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो।
6. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यपाल की शपथ का प्रारूप दिया गया है ?
(1) अनु. 158
(2) अनु. 159
(3) अनु. 154
(4) अनु. 155
Ans. (2)
व्याख्या – राज्यपाल द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान (अनुच्छेद 159) – प्रत्येक राज्यपाल और प्रत्येक व्यक्ति जो राज्यपाल के कृत्यों का निर्वहन कर रहा है, अपना पदग्रहण करने से पहले उस राज्य के संबंध में अधिकारिता का प्रयोग करने वाले उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति या उसकी अनुपस्थिति में उस न्यायालय के उपलब्ध ज्येष्ठतम न्यायाधीश के समक्ष शपथ लेगा या प्रतिज्ञान करेगा।
7. कौनसा अधिकार राज्यपाल को नहीं है ?
(1) मुख्यमंत्री की नियुक्ति
(2) मुख्यमंत्री की सलाह से अन्य मंत्रियों की नियुक्तियाँ
(3) राज्य की कार्यपालिका की शक्ति सीमा में किसी भी सिद्धदोष व्यक्ति के दण्ड को क्षमा करना
(4) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति
Ans. (4)
व्याख्या – अनुच्छेद 161-राज्यपाल को किसी अपराध सिद्ध दोषी व्यक्ति के दण्ड को क्षमा, प्रविलंबन, विराम, परिहार या लघुकरण करने की शक्ति प्राप्त है।
8. राज्यपाल अपने स्वविवेकी कृत्यों को छोड़कर अपने कृत्यों का निर्वहन……. की सहायता और सलाह से करेगा।
(1) मुख्यमंत्री
(2) मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद्
(3) मंत्रिमण्डल
(4) मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमण्डल
Ans. (2)
व्याख्या – अनुच्छेद 162 राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार।
अनुच्छेद 163 -राज्यपाल को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद्-
163(1)-राज्यपाल की सहायता और सलाह के लिए मंत्रिपरिषद् होगी जिसका प्रधान मुख्यमंत्री होगा।
163(2)-राज्यपाल का अपने विवेकानुसार किया गया विनिश्चय अंतिम होगा।
163(3)- क्या मंत्रियों ने राज्यपाल को कोई मंत्रणा दी और यदि दी तो क्या दी, इस प्रश्न की किसी न्यायालय में जाँच न की जाएगी।
9. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद, राज्य की विधायिका के कार्यकाल से संबंधित है –
(1) 172
(2) 151
(3) 124
(4) 113
Ans. (1)
व्याख्या – भारतीय संविधान अनुच्छेद 172 : राज्यों के विधान-मंडलों की अवधि- (1) प्रत्येक राज्य की प्रत्येक विधान सभा, यदि पहले ही विघटित नहीं कर दी जाती है तो, अपने प्रथम अधिवेशन के लिए नियत तारीख से पाँच वर्ष तक बनी रहेगी।
10. राजस्थान के राज्यपाल में निम्न में से कौन-सी शक्ति निहित नहीं है ?
(1) विधानसभा को आहूत करने की
(2) विधानसभा को स्थगित करने की
(3) विधानसभा को विघटन करने की
(4) विधानसभा के सत्रावसान की
Ans. (2)
व्याख्या : अनुच्छेद 174 – राज्य के विधानमण्डल के सत्र, सत्रावसान और विघटन –
174(1) – राज्यपाल, समय-समय पर राज्य के विधान मण्डल का अधिवेशन आहूत करेगा, किन्तु उसके एक सत्र की अंतिम बैठक और आगामी सत्र की प्रथम बैठक के लिए नियत तारीख के मध्य 6 माह का अंतर नहीं होना चाहिए।
174(2)-राज्यपाल, समय-समय पर (क) सदन का सत्रावसान कर सकेगा। (ख) विधानसभा का विघटन कर सकेगा।
11. संविधान के कौनसे अनुच्छेद के तहत राजस्थान का महाधिवक्ता राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है ?
(1) 178
(2) 175
(3) 176
(4) 177
Ans. (4)
व्याख्या – अनुच्छेद 177 – सदनों का सम्मान करते हुए मंत्रियों और महाधिवक्ता के अधिकार – किसी राज्य के लिए प्रत्येक मंत्री और महाधिवक्ता को बोलने का अधिकार होगा और अन्यथा किसी राज्य की विधान परिषद, दोनों सदनों के मामले में, राज्य की विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार होगा। और बोलने के लिए और अन्यथा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए, विधान मण्डल की किसी भी समिति जिसमें वह एक सदस्य नामित किया जा सकता है, लेकिन इस लेख के आधार पर, वोट के हकदार नहीं होंगे।
12. विवेकाधीन शक्तियों का प्रयोग करते समय राज्यपाल किसके प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करता है ?
(1) राज्य विधानमंडल
(2) संघीय सरकार
(3) राज्य की जनता
(4) मंत्रिपरिषद्
Ans. (2)
व्याख्या – विवेकाधीन शक्तियों का प्रयोग राज्यपाल अपने विवेक या व्यक्तिगत निर्णय से करता हैं उसे इस संबंध में मंत्रिपरिषद से परामर्श लेने की आवश्यकता नहीं है। स्वविवेकीय शक्तियों के प्रयोग के अवसर उपस्थित होने पर राज्यपाल वस्तुतः संघ सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है।
13. राज्यपाल द्वारा अध्यादेश जारी करने से संबंधित शक्तियों का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है –
(1) 213
(2) 200
(3) 210
(4) 215
Ans. (1)
राज्यपाल को अध्यादेश व्याख्या -अनुच्छेद 213 जारी करने की शक्ति विधानमण्डल के विरामकाल में राज्यपाल अध्यादेश जारी कर सकता है विधानमण्डल के अधिवेशन में आने पर 6 सप्ताह तक ये अध्यादेश जारी रह सकते है। विधानमण्डल इन अध्यादेशों को स्वीकार कर कानून का रूप दे सकती है या उन्हें अस्वीकार कर सकती है। इसे किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है।
14. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यपाल को विधान सभा में ऐंग्लो-इण्डियन समुदाय के सदस्य को नियुक्त करने का अधिकार है ?
(1) अनु. 223
(2) अनु. 323
(3) अनु. 333
(4) अनु. 303
Ans. (3)
व्याख्या – अनुच्छेद 333 यदि किसी राज्य के राज्यपाल की यह राय है कि उस राज्य की विधानसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व आवश्यक है और उसमें उसका प्रतिनिधित्व पर्याप्त नहीं है तो वह विधानसभा में उस समुदाय का एक सदस्य नाम निर्देशित कर सकेगा। वर्तमान में यह प्रावधान समाप्त कर दिया गया है।
15. अनुच्छेद 356 के तहत राज्य में आपातकाल लागू होने पर राज्य का शासन किसके नियंत्रण में होता है ?
(1) मंत्री परिषद्
(2) मुख्य सचिव
(3) राज्यपाल
(4) मुख्यमंत्री
Ans. (3)
व्याख्या – राज्यपाल को यदि लगता है कि राज्य का प्रशासन संविधान के उपबन्धों के अनुसार नहीं चलाया जा सकता तो, वह राष्ट्रपति को राज्य में संवैधानिक तंत्र की विफलता के सम्बन्ध में रिपोर्ट भेजता है। केन्द्र सरकार द्वारा राज्यपाल की रिपोर्ट के आधार पर अनु. 356 के अन्तर्गत राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है। राष्ट्रपति शासन लागू होने की स्थिति में राज्यपाल राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के रूप में राज्य के शासन का संचालन करता है।
16. कितने न्यूनतम सदस्यों के पक्ष में होने पर ही राजस्थान विधानसभा में मंत्री परिषद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है-
(1) 20
(2) 30
(3) 40
(4) 50
Ans. (3)
व्याख्या – सदस्यों की समग्र संख्या का कम से कम 5वाँ भाग पक्ष में होने पर ही राजस्थान विधानसभा में मंत्री परिषद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है
17. राज्य महाधिवक्ता व राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?
(1) मुख्यमंत्री
(2) राज्यपाल
(3) मुख्य न्यायाधीश
(4) विधानसभाध्यक्ष
Ans. (2)
व्याख्या – राज्यपाल राज्य महाधिवक्ता, राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों, राज्य निर्वाचन आयुक्त एवं राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति करता है तथा इसके अलावा राज्य-पोषित विश्वविद्यालय के कुलपति, अन्य आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति भी राज्यपाल करता है।
18. एम.एम. पुंछी आयोग ने किसके द्वारा राज्यपाल पर महाभियोग के प्रावधान की सिफारिश की है ?
(1) राज्य-विधानमंडल
(2) संसद
(3) राज्यसभा
(4) राज्य विधानमंडल एवं राज्यसभा
Ans. (1)
व्याख्या : एम.एम. पुंछी आयोग ने राज्यपालों के लिए पाँच वर्ष के एक निश्चित कार्यकाल की तथा राज्य-विधानमण्डल द्वारा राज्यपाल पर महाभियोग लगाने के प्रावधान की सिफारिश की है।
19. नवीन प्रोटोकॉल के अन्तर्गत अब राजस्थान के राज्यपाल को निम्नलिखित अभिवादन से संबोधित किया जाता है –
(1) “Honourable” अंग्रेजी में तथा “माननीय राज्यपाल” अथवा राज्यपाल महोदय, हिन्दी में
(2) ‘The “most honourable’ अंग्रेजी में तथा ‘अति सम्माननीय’ हिन्दी में
(3) ‘His/her Excellency’ अंग्रेजी में तथा ‘महामहिम’ हिन्दी में
(4) ‘His/Her Royal Highness’ अंग्रेजी में तथा ‘महाराजाधिराज/महारानीधिराज’ हिन्दी में
Ans. (1)
व्याख्या : राजस्थान और उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने राज्य में प्रोटोकॉल की वर्तमान व्यवस्था में संशोधन किया है। राज्यपाल सचिवालय से 26 अगस्त, 2014 को जारी आदेशों के अनुसार राज्य समारोहों, महानुभावों से होने वाले परस्पर वार्तालाप और शासकीय टिप्पणियों में ‘हिज एक्सीलेंसी’ यानी ‘महामहिम’ शब्द का प्रयोग नहीं किया जाएगा। ऐसे अवसरों पर हिन्दी में माननीय राज्यपाल’ अथवा ‘राज्यपाल महोदय’ का प्रयोग होगा। अंग्रेजी में ‘ऑनरेबल गवर्नर’ (Honourable Governor) संबोधित किया जाएगा। साथ ही राज्यपाल के नाम से पूर्व ‘श्री, श्रीमती या सुश्री’ का प्रयोग किया जाएगा।
20. कौन-सा पद राजस्थान के राज्यपाल द्वारा सुशोभित नहीं होता है ?
(1) राजस्थान राज्य के संवैधानिक प्रमुख
(2) राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति
(3) अध्यक्ष, रेडक्रॉस सोसाइटी, राजस्थान
(4) अध्यक्ष, अरावली प्रबंधन बोर्ड
Ans. (4)
व्याख्या-राजस्थान के राज्यपाल विधानसभा द्वारा पारित विविध प्रावधानों व कृत्यों के अनुसार निम्नलिखित अतिरिक्त जिम्मेदारी रखते हैं- अध्यक्ष, राज्य सैनिक बोर्ड,
राजस्थान राजस्थान के पूर्व सैनिकों के हितलाभों के लिए समेकित निधि की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष।
अध्यक्ष, पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर
संरक्षक, स्काउट और गाइड, राजस्थान
अध्यक्ष, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, राजस्थान स्टेट ब्रांच, राजस्थान के विश्वविद्यालयों का कुलपति।
21. राजस्थान के राज्यपाल कुलाधिपति होते हैं-
(1) सभी राज्य विश्वविद्यालयों, राज्य में स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालयों तथा सभी निजी विश्वविद्यालयों के
(2) सभी राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों के
(3) सभी राज्य विश्वविद्यालयों तथा राज्य में कार्यरत सभी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के
(4) सभी राज्य विश्वविद्यालयों के
Ans. (4)
व्याख्या : राज्यपाल, राज्य के विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति होता है, वह राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति करता है।
22. राजस्थान विधानसभा की निम्नलिखित में से किस समिति में सदस्यों की संख्या पूर्व निर्धारित नहीं है –
(1) याचिका समिति
(2) विशेषाधिकार समिति
(3) सरकारी आश्वासनों सम्बन्धी समिति
(4) सामान्य प्रयोजनों सम्बन्धी समिति
Ans. (4)
व्याख्या – याचिका समिति, विशेषाधिकार समिति एवं सरकारी आश्वासनों सम्बन्धी समिति में 15 से अधिक सदस्य नहीं होते, जबकि सामान्य प्रयोजनों सम्बन्धी समिति में ऐसा नियत नहीं है।
23. निम्नांकित कथनों में से कौनसा कथन राजस्थान के राज्यपाल की शक्तियों के बारे में सही है ?
(1) यह विधानसभा भंग नहीं कर सकता।
(2) यह अध्यादेश जारी नहीं कर सकता।
(3) यह विधानसभा में सदस्यों को मनोनीत नहीं कर सकता।
(4) यह राज्य लोक सेवा आयोग को बर्खास्त नहीं कर सकता।
Ans. (4)
व्याख्या राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व किसी अन्य सदस्य को केवल कदाचार के आधार पर राष्ट्रपति के आदेश द्वारा अनु. 145 में विहित प्रक्रिया के तहत उच्चतम न्यायालय द्वारा दोष सिद्ध होने पर ही हटाया जा सकता है। जाँच के दौरान राज्यपाल आरोपी अध्यक्ष या सदस्य को निलम्बित कर सकता है।
24. राजस्थान के वे राज्यपाल जिनका कार्यकाल के दौरान निधन हुआ –
1. एस. के. सिंह
2. श्रीमती प्रभा राव
3. निर्मल चंद जैन
4. दरबारा सिंह
(1) केवल 2
(2) 2, 4
(3) 1, 2, 3, 4
(4) केवल 1
Ans. (3)
व्याख्या – प्रभा राव चौथी ऐसी राज्यपाल है जिनका राजस्थान के राज्यपाल पद पर रहते हुए निधन (26 अप्रैल 2010) हुआ है। इससे पूर्व दरबारासिंह का 23 मई, 1998, निर्मलचंद जैन का 22 सितम्बर, 2003 और एस. के. सिंह का 1 दिसम्बर, 2009 को निधन हो गया था।
25. राजस्थान के किस राज्यपाल / राज्यपालों ने अपना कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व ही राज्यपाल पद से त्यागपत्र दे दिया –
1. दरबारासिंह
2. मदन लाल खुराना
3. प्रतिभा पाटिल
(1) 1 और 2
(2) 2 और 3
(3) 1 और 3
(4) केवल 2
Ans. (2)
व्याख्या • मदनलाल खुराना (त्यागपत्र): 14-01-2004 से 01-11-2004, प्रतिभा पाटिल (राज्य की पहली महिला राज्यपाल, त्यागपत्र): 8-11-2004 से 23-06-2007
26. राजस्थान में जब पहली बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया, राज्य के राज्यपाल थे –
(1) हुकुमसिंह
(2) जोगिंदरसिंह
(3) संपूर्णानंद
(4) रघुकुल तिलक
Ans. (3)
व्याख्या- चुनावों में दुविधापूर्ण स्थिति (अस्पष्ट बहुमत) के परिणामस्वरूप सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन (13 मार्च, 1967 से 26 अप्रैल, 1967) लागू। डॉ. सम्पूर्णानन्द के कार्यकाल 16-04-1962 से 15-04-1967 के दौरान 13 मार्च, 1967 राजस्थान में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया जो सरदार हुकुमसिंह के कार्यकाल 16-04-1967 से 19-11-1970 में 26 अप्रैल, 1967 तक रहा।
27. राजस्थान में लागू कौन-सा राष्ट्रपति शासन का कार्यकाल सबसे लंबा रहा –
(1) दूसरा
(2) तीसरा
(3) पहला
(4) चौथा
Ans. (4)
व्याख्या चौथे राष्ट्रपति शासन का कार्यकाल सर्वाधिक लम्बा (15 दिसम्बर, 1992-3 दिसम्बर, 1993)। तत्कालीन राज्यपाल-एम. चेन्नारेड्डी (05.02.1992 से 30.05.1993), बलिराम भगत।
28. राजस्थान के निम्न राज्यपालों में से कौन लोकसभा – अध्यक्ष भी रहे हैं ?
(1) बलिराम भगत
(2) कल्याण सिंह
(3) अंशुमान सिंह
(4) प्रतिभा पाटिल
Ans. (1)
व्याख्या – 30.06.1993 से 30.04.1998 तक राजस्थान के राज्यपाल रहे श्री बलिराम भगत लोकसभा अध्यक्ष भी रहे।
29. राजस्थान राज्यपाल कल्याण सिंह की नियुक्ति के पूर्व कौन कार्यवाहक राज्यपाल थे –
(1) मार्गरेट अल्वा
(2) राम नायक
(3) रामनरेश यादव
(4) ओ.पी. कोहली
Ans. (2)
व्याख्या : कल्याण सिंह की नियुक्ति के पूर्व उत्तरप्रदेश के राज्यपाल रामनाइक को राजस्थान का अतिरिक्त प्रभार (08-08-2014 से 03-09-2014) दिया गया।
30. राजस्थान के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष रह चुके हैं –
(1) ओ.पी. मेहरा
(2) रघुकुल तिलक
(3) सुखदेव प्रसाद
(4) एम. चेन्नारेड्डी
Ans. (1)
व्याख्या – एयर चीफ मार्शल ओ.पी. मेहरा (6 मार्च, 1982 से 4 जनवरी, 1985 तथा 1 फरवरी, 1985 से 3 नवम्बर, 1985 तक)- ये लगभग ढाई वर्ष तक हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. के अध्यक्ष रहे तथा भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भी रहे।

General Science
- Sound Question Answers
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 05
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 04
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 03
- ग्रन्थियाँ / Glands Quiz – 02
- ग्रन्थियाँ / Glands
- Nerves System Quiz – 02
- तंत्रिका तंत्र / Nerves System Quiz – 01
- Blood Circulatory System Quiz – 05
- Blood circulatory System Quiz – 02
- रक्त परिसंचरण तंत्र / blood circulatory system – 01
- Respiratory System / श्वसन तंत्र
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 05
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 04
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 03
- Respiratory System / श्वसन तंत्र – 02
- Digestive System Quiz 08
- Digestive System Quiz 07
- Digestive System Quiz 06
- Digestive System Quiz 05
- Digestive System Quiz 04
- Digestive System Quiz 03
- Digestive System Quiz 02
- पोषण एवं पाचन तंत्र Digestive System
- Tissue / उत्तक Quiz – 04
Psychology
- Intelligence Tests
- Other Intelligence theory
- Sampling Theory And Hierarchical Theory
- Multi Factor Theory
- Group Factor Theory
- Spearman’s Two Factor Theory
- Binet’s Uni factor theory
- Intelligence / बुद्धि – 02
- Intelligence / बुद्धि
- Cognitive Development
- Introduction of psychology in Hindi
- child Development
- Educational Psychology : Meaning and Definition / शिक्षा – मनोविज्ञान : अर्थ व परिभाषा
- अधिगम अंतरण के सिद्धांत
- Factors that Affect Learning
- maslow hierarchy of needs theory in Hindi
- Psychology Learning theories
- Psychology Learning Theory (Reinforcement Theory)
- कोहलर का सिद्धांत
- क्रिया प्रसूत अनुबंधन का सिद्धांत
- शास्त्रीय अनुबंधन का सिद्धांत
- अधिगम के सिद्धांत
- Learning Part – 01
- Differences Between Growth and Development
- Development in child