राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियम-2011
1. शिक्षा का अधिकार अधिनियम का राजस्थान में नाम क्या है-
(1) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2011
(2) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2010
(3) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2009
(4) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2005
Ans – (1)
व्याख्या : राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011 (2011: राजस्थान सरकार द्वारा जारी अधिसूचना दि. 29.03.11 अधिसूचना)-निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 (2009 का केन्द्रीय अधिनियम सं. 35) की धारा 38 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार नियम बनाती है। इसके नियम-1 (संक्षिप्त नाम, प्रसार और प्रारम्भ) के अनुसार इन नियमों का नाम राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011 है। ये तुरन्त प्रवृत्त होंगे। इनका प्रसार सम्पूर्ण राजस्थान राज्य में होगा।
2. राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा नियम 2011 के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा परिषद के प्रमुख होंगे-
(1) मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष
(2) सर्व शिक्षा अभियान के निर्देशक/कमिश्नर
(3) राज्य के मुख्य सचिव
(4) आरम्भिक शिक्षा के निर्देशक
Ans – (2)
3. निम्न में से कौनसा राजस्थान राज्य के संदर्भ में आरटीई एक्ट नियमों का सही नाम है-
(1) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2009
(2) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2010
(3) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2011
(4) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2009-10
Ans – (3)
4. राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियम-2011 के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय किन्हें कहा गया है-
(1) ऐसे विद्यालय जो कक्षा 1 से 5 तक शिक्षा प्रदान करता है।
(2) ऐसे विद्यालय जो कक्षा 1 से 8 तक शिक्षा प्रदान करता है।
(3) ऐसे विद्यालय जो कक्षा 1 से 10 तक शिक्षा प्रदान करता है।
(4) ऐसे विद्यालय जो कक्षा 1 से 12 तक शिक्षा प्रदान करता है।
Ans – (1)
5. राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियम-2011 के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय किन्हें कहा गया है-
(1) ऐसे विद्यालय जो कक्षा 1 से 5 तक शिक्षा प्रदान करता है।
(2) ऐसे विद्यालय जो कक्षा 1 से 8 तक शिक्षा प्रदान करता है।
(3) ऐसे विद्यालय जो कक्षा 1 से 10 तक शिक्षा प्रदान करता है।
(4) ऐसे विद्यालय जो कक्षा 1 से 12 तक शिक्षा प्रदान करता है।
Ans – (2)
6. राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियम-2011 के तहत् ‘शिकायतों का निवारण’ किस अध्याय में उल्लेखित है-
(1) भाग-6
(2) भाग-7
(3) भाग-8
(4) भाग-9
Ans – (3)
7. राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियम-2011 नियमावली 2011 के अनुसार विद्यालयों और अध्यापकों के उत्तरदायित्व वर्णित है?
(1) 1 से 5 नियम में
(2) 5 से 10 नियम में
(3) 10 से 15 नियम में
(4) 15 से 20 नियम में
Ans – (3)
8. राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियम-2011 नियमावली 2011 में अध्यापकों के लिए शिकायत निवारण तंत्र कौनसे नियम में निर्धारित है?
(1) नियम-10
(2) नियम-25
(3) नियम-24
(4) नियम-28
Ans – (3)
9. राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियम-2011 के अनुसार प्राथमिक विद्यालय है?
(1) कक्षा 1 से 5 तक शिक्षा देने वाला विद्यालय
(2) कक्षा 1 से 8 तक शिक्षा देने वाला विद्यालय
(3) कक्षा 1 से 10 तक शिक्षा देने वाला विद्यालय
(4) कक्षा 1 से 12 तक शिक्षा देने वाला विद्यालय
Ans – (1)
10. राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियम-2011 के तहत् बाल अधिकारों का संरक्षण के लिए नियम 27 में उल्लेखित है-
(1) राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग द्वारा कृत्यों का निर्वहन-26
(2) राजस्थान सलाहकार परिषद का गठन और उसके कृत्य-28
(3) राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के समक्ष परिवादों को प्रस्तुत करने की रीति-27
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans – (3)
11. राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियम-2011 का राजपत्र में प्रकाशन कब किया गया?
(1) 29 मार्च, 2011
(2) 30 मार्च, 2011
(3) 2 अप्रैल, 2011
(4) 1 अप्रैल, 2011
Ans – (2)
व्याख्या- 29 मार्च, 2011 को अधिसूचित तथा 30 मार्च को प्रकाशन।
12. राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियम-2011 के नियम-2 के संदर्भ में असत्य कथन को छांटिए-
(1) निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा- प्रारम्भिक शिक्षा का विभागाध्यक्ष
(2) जिला प्रारम्भिक शिक्षा- किसी जिले में शिक्षा के लिए प्रभारी अधिकारी
(3) विद्यालय प्रबन्ध समिति अधिनियम की धारा 22 के अधीन गठित समिति
(4) प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1 से 5 तक शिक्षा (धारा 21) प्रदान करने वाला कोई विद्यालय
Ans – (3)