राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुरा, जयपुर-302018, फोन 0141-2552796
दिनांकः-03.04.2025
पशु परिचर (Animal Attendant) सीधी भर्ती-2023 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का वरीयतानुसार परिणाम
बोर्ड द्वारा, पशुपालन विभाग राजस्थान के लिये राजस्थान पशुपालन अधीनस्थ सेवा नियम 1977, यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 के अन्तर्गत पशु परिचर (Animal Attendant) सीधी भर्ती-2023 हेतु गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 5713 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 720 कुल 6433 पदो के लिए विज्ञापन संख्या 07/2023 दिनांक 06.10.2023, संशोधित विज्ञप्ति 12.01.2024 एवं संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 03.03.2025 जारी की गई थी। जिसके लिए परीक्षा दिनांक 01.12.2024, 02.12.2024 व 03.12.2024 को कुल छः पारियों में आयोजित की गई थी।
इसी क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन फार्म में दर्ज सूचनाओं एवं मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की श्रेणीवार वरीयता सूची तैयार की गई है, जिसमें से यथेष्ठ संख्या में दस्तावेज सत्यापन संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा।