जीन पियाजे का संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत

जीन पियाजे का संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत

 

प्रश्न  1 जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत के अंतर्गत 0 से 2 वर्ष की अवस्था को नाम दिया गया है – 

(a) संवेदी पेशीय / गामक  अवस्था 

(b) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था 

(c) स्थूल संक्रियात्मक अवस्था 

(d) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था 

उत्तर – (a)

 

प्रश्न 2. संज्ञानात्मक विकास के सेंसरीमोटर चरण में कितने उप – चरण होते है – 

(a) सात 

(b) छ: 

(c) पांच 

(d) चार 

उत्तर – (b)

 

psychology free test series
psychology free test series

प्रश्न 3. पियाजे के अनुसार चूसने की सहज क्रिया किस अवस्था में सबसे प्रबल होती है – 

(a) प्रतिवर्त क्रियाओं की अवस्था 

(b) प्रमुख वृत्तिय प्रतिक्रियाओं की अवस्था 

(c) गौण वृत्तिय प्रतिक्रियाओं की अवस्था 

(d) गौण स्कीमेटो के समन्वय की अवस्था 

उत्तर – (a)

प्रश्न 4. जीन पियाजे के अनुसार किस अवस्था का बालक छोटा वैज्ञानिक होता है – 

(a)  गौण वृत्तिय प्रतिक्रियाओं की अवस्था 

(b) गौण स्कीमेटो के समन्वय की अवस्था 

(c) तृतीय वृत्तिय प्रतिक्रियाओं की अवस्था 

(d) मानसिक सहयोग द्वारा नये साधनों के खोज की अवस्था 

उत्तर – (c)

प्रश्न 5. शिशु अपनी ज्ञानेन्द्रियों के माध्यम से सीखता है – 

(a) मूर्त पेशीय अवस्था 

(b) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था 

(c) संवेदी – पेशीय अवस्था 

(d) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था 

उत्तर – (c)

प्रश्न 6. जीन पियाजे ने PEEK – A – BOO नामक खेल का जिक्र किस अवस्था के लिए किया – 

(a) संवेदी पेशीय अवस्था 

(b) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था 

(c) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था 

(d) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था 

उत्तर – (a)

प्रश्न 7. एक बच्चा हर बार हैरान होता है जब उसकी माँ अपनी आँखों को ढक लेती है और फिर उन्हें खोल देती है | किस पियाजेटियन संज्ञानात्मक अवधारणा को बच्चा अभी तक समझ नहीं पाया है और इस खेल को इतना रोमांचक बनाता है ? 

(a) संरक्षण 

(b) क्रमबद्धता 

(c) वस्तु स्थायित्व 

(d) जीववाद 

उत्तर – (c)

प्रश्न 8. जीन पियाजे ने Blanket & Ball Game नामक खेल किस संदर्भ में प्रस्तुत किया ?

(a) तार्किकता 

(b) प्रतिमूर्ति निर्माण 

(c) वस्तु स्थायित्व 

(d) आत्म केन्द्रित 

उत्तर – (c)

प्रश्न 9.  पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास के किस चरण पर वस्तु स्थायित्व प्रदर्शित होता है – 

(a) संवेदीगामक चरण 

(b) पूर्व संक्रियात्मक 

(c) मूर्त संक्रियात्मक 

(d) औपचारिक संक्रियात्मक 

उत्तर – (b)

प्रश्न 10 छिपी हुई वस्तुएं ढूंढ निकालना इस बात का संकेत देता है कि शिशु दक्ष हो गया है – 

(a) वस्तु स्थायित्व में 

(b) प्रयोग करने में 

(c) समस्या समाधान में 

(d) चिन्तन में 

उत्तर – (a)

प्रश्न 11. बालक समझता है कि जो वह कर रहा है वही सही है न तो उसे कोई रोके ना टोके | स्व – केन्द्रित अवस्था कौनसी अवस्था है – 

(a) 0 – 2 वर्ष 

(b) 2 – 7 वर्ष  

(c) 7 – 12 वर्ष  

(d) 13 – 18 वर्ष  

उत्तर – (b)

प्रश्न 12. पियाजे के अनुसार पूर्व संक्रियात्मक अवस्था की विशेषता क्या है ? 

(a) प्रतिमूर्ति निर्माण 

(b) प्रतीकात्मक प्रक्रिया 

(c) तार्किक चिन्तन 

(d) परिकल्पना 

उत्तर – (a)

प्रश्न 13. जीन पियाजे की संज्ञानात्मक विकास की अवस्थाओं के अनुसार जिसे पूर्व – प्रत्ययात्मक काल जाना जाता है, निम्न में से किससे संबंधित है – 

(a) इन्द्रिय गति अवस्था से 

(b) मूर्त संक्रिया अवस्था से 

(c) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था से 

(d) औपचारिक संक्रिया अवस्था से 

उत्तर – (c)

प्रश्न 14. एक तीन साल का बच्चा कहता है कि सूरज क्रोधित है | यह एक उदाहरण है – 

(a) एनिमिज्म का 

(b) आत्मकेन्द्रित का 

(c) आलोचना का 

(d) अंतर्ज्ञान का 

उत्तर – (a)

प्रश्न 15. एक बच्चा सोचता है कि चूँकि वह रात के खाने के लिए पिज्जा चाहता है तो उसके माता पिता को भी यही चाहिए | यह किस प्रकार की सोच है – 

(a) ध्यानात्मक चिन्तन 

(b) स्वकेन्द्रित चिन्तन 

(c) अमूर्त चिन्तन 

(d) मानसिक चिन्तन 

उत्तर – (b)

प्रश्न 16 . जीन पियाजे द्वारा तीन पर्वत समस्या को किस संकल्पना के लिए प्रयोग किया गया है ? 

(a) तार्किकता 

(b) संरक्षण 

(c) स्वकेन्द्रण 

(d) आत्मीकरण 

उत्तर – (c)

प्रश्न 17. पियाजे के अनुसार एक आठ वर्ष का बालक कर सकता है – 

(a) संरक्षणात्मक समस्यायें सीखना 

(b) अमूर्त नियम निर्मित कर समस्या हल करना 

(c) समस्या का परिकल्पनात्मक रूप से सोचना 

(d) उच्चस्तरीय समस्या हल करना 

उत्तर – (a)

प्रश्न 18. मूर्त संक्रियात्मक अवस्था की विशेषता नहीं है –  

(a) उत्क्रमणशीलता 

(b) विकेंद्रीकरण 

(c) सम्बन्ध, वर्गीकरण, संरक्षण 

(d) तार्किक चिन्तन की अवस्था 

उत्तर – (d)

प्रश्न 19. बालकों की सोच अमूर्तता की अपेक्षा मूर्त अनुभवों एवं प्रत्ययों से होती है | यह अवस्था है – 

(a) 7 से 12 वर्ष 

(b) 13 से वयस्क तक 

(c) 2 से 7 वर्ष 

(d) जन्म से 2  वर्ष 

उत्तर – (a)

प्रश्न  20. वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिन्तन प्रारम्भ करता है – 

(a) औपचारिक – संक्रियात्मक अवस्था 

(b) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था 

(c) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था 

(d) संवेदी पेशीय अवस्था 

उत्तर – (c)

प्रश्न 21. संज्ञानात्मक विकास का उच्चतम स्तर कौनसा है ?  

(a) सेंसरीमोटर स्टेज 

(b) कंक्रीट ऑपरेशन स्टेज 

(c) प्री ऑपरेशन स्टेज 

(d) फ़ॉर्मूला ऑपरेशन स्टेज 

उत्तर – (d)

प्रश्न 22. पियाजे के अनुसार निम्न में से कौनसी अवस्था में बच्चा अमूर्त संकल्पनाओं के विषय में तार्किक चिन्तन करना आरम्भ करता है – 

(a) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था 

(b) संवेदी – पेशीय अवस्था 

(c) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था 

(d) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था 

उत्तर – (a)

प्रश्न 23. पियाजे ने कौनसे तार्किक योग्यता परीक्षण का प्रयोग औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था में किया गया ? 

(a) टी – भूलभुलैया 

(b) लकड़ी का बल्ला 

(c) ताश 

(d) पेंडुलम कार्य 

उत्तर – (d)

 

प्रश्न 24. पियाजे के अनुसार – 

(a) भाषा पहले, विचार बाद में 

(b) विचार पहले, भाषा बाद में 

(c) भाषा जन्मजात 

(d) भाषा व विचार दोनों एक साथ 

उत्तर – (b)

 

प्रश्न 25. पियाजे ने Third Eye Problem द्वारा किस पक्ष की जाँच की – 

(a) विकेंद्रीकरण 

(b) केन्द्रीकरण 

(c) सम्बन्ध 

(d) तार्किकता 

उत्तर – (d)

प्रश्न 26. पियाजे द्वारा प्रयुक्त स्कीम्स शब्द से तात्पर्य है – 

(a) अर्जित ज्ञान का संगठन पैटर्न 

(b) व्यवहार का संगठन पैटर्न

(c) मानसिक संरचना की प्रक्रिया 

(d) तार्किक चिन्तन 

उत्तर – (b)

प्रश्न 27. बुद्धि को जीव विज्ञान के स्कीमा की भांति किसने बताया – 

(a) जीन पियाजे 

(b) सिगमण्ड फ्रायड 

(c) एरिक्सन 

(d) कॉटलबर्ग 

उत्तर – (a)

प्रश्न 28. अनुकूलन की प्रक्रिया में सम्मिलित होता है ? 

(a) आत्मसातिकरण एवं समंजन 

(b) संज्ञानात्मक कार्यविधि 

(c) संतुलन 

(d) a व c दोनों 

उत्तर – (d)

प्रश्न 29.  पियाजे के संज्ञानात्मक विकास चरणों में से कौन एक सही नहीं है ? 

(a) पूर्व ज्ञान 

(b) नये पदार्थ का आत्मीकरण 

(c) समायोजन 

(d) साम्यधारणा 

उत्तर – (a)

प्रश्न 30. एक बालक जो कुत्ते को पहचानता है जिसका नाम टॉमी है, जो गोल्डन रिट्रीवर नस्ल का है | जब बालक दूसरे कुत्ते को देखता है | जो टॉमी से मिलता जुलता है, लेकिन अलग नस्ल का है तो बालक उसे भी टॉमी बुलाता है | यह कौनसी अवस्था है – 

(a) स्कीमा

(b) आत्मीकरण 

(c) समंजन 

(d) संतुलन 

उत्तर – (b)

प्रश्न 31. पियाजे द्वारा प्रयुक्त न किया गया नाम खोजे – 

(a) आत्मीकरण 

(b) समंजन 

(c) स्कीमा 

(d) उदातीकरण 

उत्तर – (d)

प्रश्न 32. शिशु में बौद्धिक विकास किस प्रकार होता है, का सिद्धांत दिया – 

(a) सिगमण्ड फ्रायड 

(b) जीन पियाजे 

(c) कोहलबर्ग 

(d) कुर्तलेविन 

उत्तर – (b)

प्रश्न 33. निम्नलिखित में से किसे संज्ञानात्मक प्रक्रिया की विशेषताओं में सम्मिलित नहीं किया जा सकता ?

(a) संज्ञानात्मक प्रक्रियाएं सक्रिय होती है |

(b) संज्ञानात्मक प्रक्रियाएं दक्ष एवं विशुद्ध होती है |

(c) संज्ञानात्मक प्रक्रियाएं प्रत्यक्ष रूप से प्रेक्षणीय होती है |

(d) संज्ञानात्मक प्रक्रियाएं एक दूसरे से संबंधित होती है |

उत्तर – (d)

प्रश्न 34. बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते है इसका श्रेय जाता है – 

(a) पियाजे को 

(b) पावलव को  

(c) स्किनर को 

(d) कोहलर को 

उत्तर – (a)

प्रश्न 35. निम्नलिखित में से कौन – सा व्यवहार पैटर्न पूर्व बाल्यावस्था के दौरान सामाजिक परिस्थितियों में असामाजिक व्यवहार पैटर्न के रूप में माना जा सकता है ?  

(a) उदारता 

(b) आत्मकेन्द्रण 

(c) सहकारिता 

(d) सहानुभूति 

उत्तर – (b)

प्रश्न 36. ” बच्चे अपनी समझ से विश्व की परिकल्पना करते है ” यह कथन किसने दिया था ?   

(a) पावलव 

(b) पियाजे 

(c) स्किनर 

(d) कोहलर 

उत्तर – (b)

 

प्रश्न 37. बालकों की सोच अमूर्तता की अपेक्षा मूर्त अनुभवों एवं प्रत्ययों से होती है | यह अवस्था है – 

(a) 7 से 12 वर्ष तक 

(b) 12 से 18 वर्ष तक 

(c) 2 से 7 वर्ष तक 

(d) जन्म से 2 वर्ष तक 

उत्तर – (a)

 

प्रश्न 38. पियाजे के अनुसार, बच्चों का चिंतन वयस्कों से …… में भिन्न होता है बजाय …. के | 

(a) मात्रा , प्रकार 

(b) आकर, मूर्तपरकता 

(c) प्रकार, मात्रा 

(d) आकार, किस्म 

उत्तर – (c)

 

प्रश्न 39. संज्ञानात्मक विकास के चार चरण संवेदी पेशीय, पूर्व संक्रियात्मक, मूर्त (स्थूल) संक्रियात्मक और औपचारिक संक्रियात्मक की पहचान की गई है ? 

(a) हिलगार्ड द्वारा 

(b) पियाजे द्वारा 

(c) हरलॉक द्वारा 

(d) स्टार्क द्वारा 

उत्तर – (b)

 

प्रश्न 40. पियाजे के अनुसार विकास की पहली अवस्था (जन्म से लगभग 2 वर्ष आयु) के दौरान बच्चा – सबसे बेहतर सीखता है – 

(a) अमूर्त तरीके से चिन्तन द्वारा 

(b) भाषा के नए अर्जित ज्ञान के अनुप्रयोग द्वारा 

(c) इन्द्रियों के प्रयोग द्वारा 

(d) निष्क्रिय शब्दों को समझने के द्वारा 

उत्तर – (c)

प्रश्न 41. इन्द्रिय गामक सिद्धांत किस मनोवैज्ञानिक ने दिया ? 

(a) एरिक्सन द्वारा 

(b) स्किनर द्वारा 

(c) पियाजे द्वारा 

(d) कोहलबर्ग द्वारा 

उत्तर – (c)

प्रश्न 42. “बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते है ” इसका श्रेय …… को जाता है – 

(a) पावलव 

(b) कोहलबर्ग 

(c) थोर्नडाइक 

(d) पियाजे 

उत्तर – (d)

 

प्रश्न 43. निम्नलिखित में से कौनसा निहितार्थ पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत से नहीं निकला जा सकता है ?  

(a) बच्चों की अधिगमनात्मक तत्परता के प्रति संवेदनशीलता 

(b) वैयक्तिक भेदों की स्वीकृति 

(c) खोजपूर्ण अभिगम 

(d) शाब्दिक शिक्षण की आवश्यकता 

उत्तर – (d)

 

प्रश्न 44.  पियाजे के अनुसार, संज्ञानात्मक विकास के किस चरण पर बच्चा ‘ वस्तु स्थायित्व ‘ को प्रदर्शित करता है ? 

(a) मूर्त संक्रियात्मक चरण 

(b) औपचारिक संक्रियात्मक चरण 

(c) संवेदी प्रेरण चरण 

(d) पूर्व संक्रियात्मक चरण 

उत्तर – (c)

 

प्रश्न 45. पियाजे के अधिगम के संज्ञानात्मक सिद्धांत के अनुसार, वह प्रक्रिया जिसके द्वारा संज्ञानात्मक संरचना को संशोधित किया जाता है …… कहलाती है ?

(a) प्रत्यक्षण 

(b) समावेशन 

(c) समायोजन 

(d) स्कीमा 

उत्तर – (c)

प्रश्न 46. बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई – 

(a) एरिक्सन द्वारा 

(b) स्किनर द्वारा 

(c) पियाजे द्वारा 

(d) कोहलबर्ग द्वारा 

उत्तर – (c)

प्रश्न 47. पियाजे के सिद्धांत के अनुसार बच्चे निम्न में से किसके द्वारा सीखते है ? 

(a) सही प्रकार से ध्यान लगाकर जानकारी को याद करना 

(b) समाज के आर्थिक योग्य सदस्यों के द्वारा उपलब्ध कराए गए सहारे के आधार पर 

(c) अनुकूलन की प्रक्रियाएं 

(d) उपयुक्त पुरस्कार दिए जाने पर अपने व्यवहार में परिवर्तन करना  

उत्तर – (c)

प्रश्न 48. …… के विचार से बच्चे सक्रिय ज्ञान – निर्माता तथा नन्हें वैज्ञानिक है, जो संसार के बारे में अपने सिद्धांत की रचना करते है | 

(a) स्किनर 

(b) युंग 

(c) पावलव 

(d) पियाजे 

उत्तर – (d)

प्रश्न 49. एक वंश वृक्ष पर रिश्तेदारों के बीच सम्बन्धों को समझने के लिए किस कौशल का उपयोग करने में समझ होनी चाहिए ? 

(a) कालानुक्रम 

(b) डिकोडिंग 

(c) वर्गीकरण 

(d) मानसिक उत्क्रमण 

उत्तर – (a)

 

प्रश्न 50. जीन पियाजे ने संज्ञानात्मक विकास के अपने सिद्धांतों को विकसित और प्रस्तावित किया ? 

(a) उत्तरकालीन 1700

(b) प्रारम्भिक मध्य काल 1800

(c) उत्तरकालीन 1800

(d) मध्यकालीन 1900

उत्तर – (d)

 

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक पहल की गई है | जिसमें सभी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए आप हमारी   Testnote  Application   को Goolge Play स्टोर से जरूर install करें | जिसमें आपको सभी Free Online Test Series उपलब्ध करायी जा रही है | 

Install App Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: सावधान ! Content is protected !!